मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल ने कुलपतियों के साथ की बैठक, किसानों की आय दोगुनी करने के बारे में हुई चर्चा - किसानों की आय दोगुनी करने के बारे में की चर्चा

विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से राजभवन में आयोजित बैठक में राज्यपाल लालजी टंडन ने किसान की आमदनी दोगुना करने के बारे में बात की.

राज्यपाल ने ली कुलपतियों की बैठक

By

Published : Sep 10, 2019, 8:39 AM IST

भोपाल। राजभवन में कृषि एवं वेटनरी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से किसान की आमदनी दोगुना करने के बारे में राज्यपाल लालजी टंडन ने विस्तृत चर्चा की है. बैठक में नानाजी देशमुख वेटनरी साइंस यूनिवर्सिटी जबलपुर के कुलपति डा. प्रयाग दत्त जुयाल, जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के कुलपति डा. प्रदीप कुमार बिसेन और राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के कुलपति डा. एस.के. राव और अन्य विषय विशेषज्ञ, अधिकारी मौजूद रहे.

राज्यपाल ने ली कुलपतियों की बैठक

राज्यपाल ने कहा कि कम लागत में ज्यादा कृषि उत्पादन का व्यवहारिक मॉडल बनाए जीरो बजट की खेती के तरीके खोजें, साथ ही उन्होंने फलों के बगीचे में हल्दी, अदरक और काली मिर्च की मिश्रित खेती करने को कहा. राज्यपाल ने ब्राजील और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों का उदाहरण देते हुये कुलपतियों का आव्हान किया कि वे देशी पशुधन की नस्ल सुधार के प्रयासों में आगे आएं.

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय खुद की जमीन पर प्रोजेक्ट बनाकर काम कर उसकी प्रमाणिकता की जांच करें. उन्होंने कहा कि गाय के गोबर और गौमूत्र से खाद और कीटनाशक तैयार किये जा सकते हैं. इससे रोगमुक्त फसल पैदा की जा सकती है. रासायनिक उर्वरकों पर होने वाला बड़ा खर्च बचाकर भी किसान की आय को दोगुना किया जा सकता है .

ABOUT THE AUTHOR

...view details