मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

NCC-NSS के कैडेट्स नए भारत के शिल्पकार, अनुशासित सेवा भावी युवा राष्ट्र का गौरव: राज्यपाल

गणतंत्र दिवस 2020 की परेड में शामिल NCC और NSS के कैडेट्स के सम्मान में राजभवन में समारोह आयोजित किया गया, जिसमें राज्यपाल ने कैडेट्स की तारीफ करते हुए कहा कि आज के अनुशासित युवा देश का भविष्य है.

Governor Lalji Tandan
राज्यपाल लालजी टंडन

By

Published : Feb 4, 2020, 8:06 AM IST

भोपाल। गणतंत्र दिवस 2020 की परेड में शामिल एनसीसी और एनएसएस कैडेट्स के स्वागत के लिए राजभवन में समारोह का आयोजन किया गया, राज्यपाल लालजी टंडन ने कैडेट्स की तारीफ करते हुए कहा कि आज के अनुशासित युवा देश का भविष्य है, इन युवाओं से बहुत उम्मीदें हैं क्योंकि युवा ही अपनी ऊर्जा के बल पर राष्ट्र को सर्वश्रेष्ठ बनाता है. युवाओं ने जिस तरह से परेड के दौरान पूरी ऊर्जा से तिरंगे को सलामी दी, देशप्रेम की अलख जगाने का काम किया है.

राज्यपाल लालजी टंडन

मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ एनसीसी के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल संजय शर्मा ने बताया कि 408 कॉलेज और 821 स्कूलों में 1 लाख से अधिक युवा कैडेट हैं. जिसमें 30 फीसदी लड़किया हैं. गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में 121 कैडेट ने भाग लिया, जिनमें 4 कैडेट ने गार्ड ऑफ ऑनर, 10 कैडेट ने राजपथ परेड, 2 कैडेट ने प्रेरणादायी उद्बोधन और एक कैडेट ने प्रधानमंत्री निवास पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया. राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य प्रमुख आरके विजय ने बताया कि प्रदेश में टेन-प्लस-टू और कॉलेजों में 153 हजार विद्यार्थी शामिल हैं.

राज्यपाल लालजी टंडन ने कहा कि नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) और राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सदस्य नये भारत के शिल्पकार हैं. ऐसे अनुशासित सेवा भावी युवा राष्ट्र का गौरव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details