भोपाल| बाल दिवस के मौके पर राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता पुरस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में राज्यपाल लालजी टंडन ने विजेताओं को पुरस्कार और10-10 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए. प्रतियोगिता में प्रदेश के 69 हजार 250 स्कूलों के 11 लाख 81 हजार बच्चे शामिल हुए.
'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के लिए मांग और उत्पादन में संतुलन: राज्यपाल
गवर्नर लाल जी टंडन ने कहा कि 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' मिशन को सफल बनाने के लिए जरूरी है कि मांग और उत्पादन में संतुलन हो. उत्पादन में वृद्धि, उपयोग में संयम और वितरण में समानता हो. उन्होंने कहा कि ऊर्जा संरक्षण समय की आवश्यकता है. इसके लिए समाज में जन-जागृति लाना जरूरी है. उन्होंने एनएचडीसी द्वारा इस दिशा में किये गये प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि स्कूली बच्चों के बीच ऊर्जा संरक्षण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन एक सार्थक पहल है.