मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' को सफल बनाने के लिए मांग और उत्पादन में संतुलन जरुरी: राज्यपाल - Narmada Hydro Electric Development Corporation

बाल दिवस के मौके पर भोपाल के न्यू मार्केट स्थित समन्वय भवन में राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यपाल लालजी टंडन मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

राज्यपाल लालजी टंडन

By

Published : Nov 15, 2019, 8:24 AM IST

भोपाल| बाल दिवस के मौके पर राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता पुरस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में राज्यपाल लालजी टंडन ने विजेताओं को पुरस्कार और10-10 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए. प्रतियोगिता में प्रदेश के 69 हजार 250 स्कूलों के 11 लाख 81 हजार बच्चे शामिल हुए.

'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के लिए मांग और उत्पादन में संतुलन: राज्यपाल

गवर्नर लाल जी टंडन ने कहा कि 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' मिशन को सफल बनाने के लिए जरूरी है कि मांग और उत्पादन में संतुलन हो. उत्पादन में वृद्धि, उपयोग में संयम और वितरण में समानता हो. उन्होंने कहा कि ऊर्जा संरक्षण समय की आवश्यकता है. इसके लिए समाज में जन-जागृति लाना जरूरी है. उन्होंने एनएचडीसी द्वारा इस दिशा में किये गये प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि स्कूली बच्चों के बीच ऊर्जा संरक्षण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन एक सार्थक पहल है.

प्रतियोगिता में शामिल हुए 11 लाख 81 हजार बच्चे

एनएचडीसी के प्रबंध निर्देशक ए.के मिश्रा ने बताया कि केंद्रीय विद्युत मंत्रालय के ऊर्जा संरक्षण राष्ट्रीय अभियान 2019 में एनएचडीसी द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में प्रदेश के 69 हजार 250 स्कूलों के 11 लाख 81 हजार बच्चे शामिल हुए. दो श्रेणियों में आयोजित प्रतियोगिता में दोनों श्रेणियों में 50-50 बच्चों का चयन कर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.


जिसमें प्रथम पुरस्कार विजेता को 50 हजार, द्वितीय को 30 हजार और तृतीय को 20 हजार रूपये और प्रशस्ति-पत्र से पुरस्कृत किया गया है. विजेता आगामी 12 दिसम्बर को राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता में भागीदारी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details