भोपाल। राजधानी में नाबार्ड द्वारा आयोजित उमंग-2019 राष्ट्र स्तरीय प्रदर्शनी सह बिक्री मेले का शुभारंभ राज्यपाल लाल जी टंडन ने किया. कार्यक्रम के आरंभ में राज्यपाल टंडन ने हाट मेले का औपचारिक शुभारंभ करते हुए, आसमान में गैस गुब्बारा छोड़ा. रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक विवेक अग्रवाल, प्रदेश के चीफ पोस्ट मास्टर आलोक शर्मा, एसबीआई के महाप्रबंधक कौशिक सिन्हा, भोपाल हाट मेला प्रबंधक दिलीप कुमार उपस्थित रहे.
राज्यपाल टंडन ने किया उमंग-2019 का शुभारंभ-
शुभारंभ अवसर पर राज्यपाल टंडन ने कहा कि नाबार्ड हमारे देश का शीर्ष बैंक है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक विकास और सामाजिक समृद्धि का महत्वपूर्ण माध्यम है. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के अंदर कुछ न कुछ रचनात्मक होता है. आवश्यकता है उस हुनर को अवसर और साधन प्रदान करने की. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसी अवधारणा से देश को सशक्त और समृद्ध करने का जो प्रयास कर रहे है. इसमें नाबार्ड और उससे जुड़े स्वसहायता समूहों की महत्वपूर्ण भूमिका है.