भोपाल|प्रदेश के गवर्नर लालजी टंडन पहले ही अपने 85वें जन्मदिन को ना मनाने की घोषणा कर चुके थे और उन्होंने उसका पालन करते हुए सादगी से जन्मदिन मनाया. उन्होंने अपने जन्मदिन पर लोगों से अपील की है कि कोरोना योद्धाओं का लोग उत्साहवर्धन करें और उन्हें प्रोत्साहित करें क्योंकि वह लोग ही इन परिस्थितियों में बधाई के पात्र हैं जो मानव सेवा में जुड़े हुए हैं.
कोरोना संकट के चलते गवर्नर ने सादगी से मनाया अपना 85वां जन्मदिन, राजभवन में लगाया हरसिंगार का पौधा
प्रदेश के राज्यपाल का आज 85वां जन्मदिन है. वहीं कोरोना संकट के चलते उन्होंने अपना जन्मदिन पहले ही ना मनाने की बात कही थी. जिसके बाद उन्होने अपने जन्मदिन पर राजभवन में औषधीय गुण सम्पन्न हरसिंगार का पौधा लगाया.
गवर्नर ने सादगी से मनाया अपना 85वां जन्मदिन
हरसिंगार का औषधीय उपयोग-
हरसिंगार पौधा जोड़ों के दर्द, साइटिका जैसे अन्य रोगों के इलाज में लाभकारी है. आयुर्वेद में इस पौधे के फूल, पत्तियां, छाल, बीज की बहुत मांग है. हरसिंगार का पौधा हृदय रोग, ज्वर, सूखी-खांसी, अस्थि-मज्जा में रक्त को साफ करने में, गठिया रोग, घाव का इलाज, त्वचा विकारों, मधुमेह, पाचन शक्ति बढ़ाने, तनाव दूर करने में भी काम आता है.