मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व CM बाबूलाल गौर को श्रद्धांजलि देने पहुंचीं छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके - chhatisgarh Governor Anusuiya Uike

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर को श्रद्धांजलि देने के लिए छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भोपाल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बाबूलाल गौर के परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बढ़ाया.

बाबूलाल गौर को श्रद्धांजलि देने राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय

By

Published : Aug 26, 2019, 3:29 PM IST

Updated : Aug 26, 2019, 3:36 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर को श्रद्धांजलि देने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके उनके घर पहुंचीं. इस दौरान दोनों नेताओं ने स्वर्गीय बाबूलाल गौर के परिवार से मुलाकात की.

बाबूलाल गौर श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे है नेता

छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने बाबूलाल गौर को याद करते हुए कहा कि 1985 से 1990 तक जब वे विधायक थीं, तो बाबूलाल गौर भी विधायक थे. उस वक्त से ही उनका स्नेह उन्हें मिलता रहा. अनुसुइया उइके ने कहा कि अब वह हमारे बीच नहीं हैं, मैं ईश्वर से यही प्रार्थना करूंगी कि उनकी आत्मा को शांति मिले और परिवार को इस दु:ख की घड़ी में दुख सहने की हिम्मत मिले.

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का लंबी बीमारी के बाद राजधानी भोपाल के एक निजी अस्पताल में 89 साल की उम्र में निधन हो गया था.

Last Updated : Aug 26, 2019, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details