भोपाल।कोरोना महामारी ने आर्थिक तौर पर लोगों को काफी कमजोर कर दिया है. महामारी में सबसे ज्यादा वह लोग प्रभावित हुए जो रोज कमाने-खाने वाले थे. लिहाजा मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने अब उन्हीं की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. स्ट्रीट वेंडर्स के खातों में सरकार एक-एक हजार रुपए जमा कराने वाली है. सरकार का कहना है कि, जनता कर्फ्यू से इसी वर्ग की रोजी-रोटी ठप्प हुई थी.
शिवराज सरकार का तोहफा
स्ट्रीट वेंडर्स के खातों में सरकार एक-एक हजार रुपए जमा कराने वाली है. कोरोना महामारी के कारण छोटे व्यापारियों के नुकसान को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. सरकार कहा कहना है कि, स्वेच्छा से बंद हो या फिर जनता कर्फ्यू इससे स्ट्रीट वेंडर्स के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो जाता है. शिवराज ने आगे कहा कि, सरकार ने ये भी तय किया है कि आगे भी पूरी कोशिश होगी की उद्योग चलते रहें.