मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संकट : प्रदेश में पहली से नौवीं कक्षा के छात्र छात्राओं को जनरल प्रमोशन देगी सरकार - Corona

कोरोना की वजह से प्रदेश में पहली से नौवीं कक्षा के छात्र छात्राओं को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा. छात्रों को उनके साल भर के प्रदर्शन के आधार पर प्रमोशन दे दिया जाएगा.

Corona crisis
कोरोना संकट

By

Published : Mar 29, 2020, 3:48 PM IST

Updated : Mar 29, 2020, 11:55 PM IST

भोपाल।कोरोना की वजह से प्रदेश में पहली से नौवीं कक्षा के छात्र छात्राओं को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा. अब तक एमपी बोर्ड से संबंधित कई निजी स्कूलों ने परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किए हैं, सुरक्षा की दृष्टि से स्कूल बंद कर दिए गए हैं. इस वजह से कॉपी जांचने और रिजल्ट बनाने का काम भी नहीं हो रहा है, ऐसी स्थिति कब तक रहेगी. यह भी स्पष्ट नहीं है. इस कारण सरकार ने इन छात्रों को जनरल प्रमोशन देने का फैसला किया है.

कोरोना संकट

छात्रों को उनके साल भर के प्रदर्शन के आधार पर प्रमोशन दे दिया जाएगा. खास बात यह है कि दसवीं के छात्रों को भी सरकार जनरल प्रमोशन देने पर विचार कर रही है, लेकिन हाई सेकेंडरी में ऐसा नहीं किया जाएगा. क्योंकि 12वीं के अंकों के आधार पर कॉलेजों में दाखिला दिया जाता है.

गौरतलब है कि सरकारी स्कूलों ने 9वीं और 11वीं का परिणाम घोषित कर दिया है. जानकारी के मुताबिक कुछ सीबीएसई स्कूल भी पहली से आठवीं तक के छात्रों को उनके परफॉर्मेंस के आधार पर जनरल प्रमोशन दे सकते हैं.

Last Updated : Mar 29, 2020, 11:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details