मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तबादले पर ताला! देर शाम तक जारी होती रही लिस्ट, 20 IAS, 240 जेल प्रहरी, 97 DPO, 99 प्राध्यापक सहित 600 से अधिक इधर से उधर - पी नरहरि को सचिव एमएसएमई और आयुक्त उद्योग

मध्यप्रदेश में आज से तबादलों पर रोक लग गई है, बीती रात थोक के भाव में तबादले किए गए हैं, 20 वरिष्ठ नौकरशाहों सहित 600 अधिकारियों-कर्मचारियों को इधर से उधर किया गया है.

transfer
मंत्रालय भवन

By

Published : Sep 1, 2021, 9:24 AM IST

भोपाल। राज्य सरकार ने प्रशासनिक सर्जरी करते हुए 20 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं, प्रदेश में गड़बड़ाई बिजली व्यवस्था के चलते राज्य शासन ने आईएएस आकाश श्रीवास्तव से मध्यप्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक का पद वापस लेकर विवेक कुमार पोरवाल को इसकी जिम्मेवारी सौंपी है. वहीं पिछले दिनों बाढ़ के चलते बिगड़ी व्यवस्था के चलते शिवपुर से हटाए गए आईएएस राकेश कुमार श्रीवास्तव को खनिज विभाग में उप सचिव बनाया गया है. नेशनल हेल्थ मिशन की मिशन संचालक छवि भारद्वाज को मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन का एमडी और मुख्यमंत्री कार्यालय में अपर सचिव बनाया गया है.

देर रात जारी तबादला सूची
देर रात जारी तबादला सूची
देर रात जारी तबादला सूची
देर रात जारी तबादला सूची

ये अधिकारी वह इधर से उधर

  • वित्त विभाग के प्रमुख सचिव अमित राठौर को प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग
  • प्रमुख सचिव वित्त विभाग गुलशन बामरा को प्रमुख सचिव योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग और प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण बनाया गया
  • आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं आकाश त्रिपाठी से एमडी, पावर मैनेजमेंट कंपनी और ऊर्जा विभाग में पदेन सचिव का अतिरिक्त प्रभार वापस लिया गया
  • डॉक्टर रमेश कुमार को आयुक्त सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण बनाया गया
  • सचिव एमएसएमई विवेक कुमार पोरवाल को एमडी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड जबलपुर और ऊर्जा विकास निगम का एमडी बनाया गया
  • एमडी राज्य सहकारी विपणन संघ पी नरहरि को सचिव एमएसएमई और आयुक्त उद्योग बनाया गया
  • एम सेल्वेंद्रन को मुख्यमंत्री का सचिव के अलावा सचिव विमानन विभाग बनाया गया
  • आयुक्त कोष एवं लेखा लोकेश कुमार जाटव को सचिव वित्त विभाग बनाया गया
  • संचालक महिला एवं बाल विकास स्वाति मीणा नायक को एमडी महिला एवं बाल विकास बनाया गया
  • अपर सचिव खनिज साधन विभाग राम राव भोसले को संचालक महिला एवं बाल विकास बनाया गया
  • एनएचएम की मिशन डायरेक्टर छवि भारद्वाज को एमडी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन और मुख्यमंत्री कार्यालय में अपर सचिव बनाया गया
  • जल संसाधन विभाग में अपर सचिव विकास नरवाल को एमडी कृषि विपणन बोर्ड बनाया गया
  • पंचायत एवं ग्रामीण विकास अपर सचिव शिल्पा गुप्ता को आयुक्त पुरातत्व एवं संग्रहालय बनाया गया
  • एमडी कृषि विपणन बोर्ड प्रियंका दास को मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बनाया गया
  • संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति तरुण कुमार पिथोड़े को नागरिक आपूर्ति निगम का एमडी बनाया गया
  • राकेश कुमार श्रीवास्तव को खनिज विभाग में उप सचिव बनाया गया
  • एमडी राज्य नागरिक आपूर्ति निगम अभिजीत अग्रवाल को आयुक्त कोष एवं लेखा बनाया गया
  • एमडी ऊर्जा विकास निगम दीपक सक्सेना को संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति बनाया गया
  • संचालक अटल बिहारी वाजपेई सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान गिरीश शर्मा को सामान्य प्रशासन विभाग में उप सचिव बनाए गए
  • राजस्व विभाग में उप सचिव राजेश कुमार ओकरे को सचिव राज्य सूचना आयोग बनाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details