भोपाल। प्रदेश सरकार के द्वारा भू- माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिसका असर भी दिखाई देने लगा है. प्रदेश के कई जिलों में पिछले 3 दिनों के अंदर ही कई भू- माफियाओं के खिलाफ मामले दर्ज हो चुके है. राजधानी भोपाल के कोलार में 2 भू- माफिया के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है. इन दोनों ही आरोपियों पर शासकीय भूमि को बेचकर अन्य जगह प्रॉपर्टी बनाने का आरोप है.
आरोपियों पर मामला दर्ज
कोलार पुलिस थाने के कावेरी गृह निर्माण समिति के पूर्व अध्यक्ष खालिद खान और कुलदीप मृदुल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने इन दोनों ही आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 409, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. रोहित गृह निर्माण समिति के अध्यक्ष घनश्याम राजपूत और उसके अन्य साथियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद कोलार पुलिस ने सहकारिता विभाग की जांच रिपोर्ट के आधार पर इन दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.