मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भू- माफियाओं पर सख्त हुई सरकार, दो के खिलाफ मामला दर्ज

प्रदेश सरकार भू माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. भोपाल के कोलार में 2 माफियाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Government tightens on land mafia
सरकार ने कर रही भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Dec 15, 2019, 9:02 AM IST

भोपाल। प्रदेश सरकार के द्वारा भू- माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिसका असर भी दिखाई देने लगा है. प्रदेश के कई जिलों में पिछले 3 दिनों के अंदर ही कई भू- माफियाओं के खिलाफ मामले दर्ज हो चुके है. राजधानी भोपाल के कोलार में 2 भू- माफिया के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है. इन दोनों ही आरोपियों पर शासकीय भूमि को बेचकर अन्य जगह प्रॉपर्टी बनाने का आरोप है.

सरकार ने कर रही भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई

आरोपियों पर मामला दर्ज

कोलार पुलिस थाने के कावेरी गृह निर्माण समिति के पूर्व अध्यक्ष खालिद खान और कुलदीप मृदुल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने इन दोनों ही आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 409, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. रोहित गृह निर्माण समिति के अध्यक्ष घनश्याम राजपूत और उसके अन्य साथियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद कोलार पुलिस ने सहकारिता विभाग की जांच रिपोर्ट के आधार पर इन दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

सहकारिता विभाग ने किया मामला दर्ज

कावेरी गृह निर्माण समिति के पूर्व अध्यक्ष खालिद खान और कुलदीप मृदुल के ऊपर शासकीय सेवा का दुरुपयोग करते हुए भूमि को बेचने के चलते कार्रवाई की गई है. सहकारिता विभाग की ओर से एमके श्रीवास्तव ने यह मामला दर्ज करवाया है.

हो सकती है माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

कावेरी संस्था ने सहकारिता विभाग को साल 2011- 12 के बाद से ऑडिट रिपोर्ट नहीं दी गई थी. समिति में अध्यक्ष मुख्तार हुसैन रिजवी, उपाध्यक्ष अनवर खान है. वहीं सदस्यों में सलीम खान, जावेद खान, जावर खान, अशोक डोंगरे, आसिफ, शौकत, मुरीरा बी, मीना बाई भी शामिल है. आरोप है कि संस्था के मूल अभिलेख छिपा दिए गए हैं या फिर नष्ट कर दिए गए हैं. वहीं भू माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details