मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से जान गंवाने वालों के परिवार को 1 लाख का मुआवजा दे सरकार: जीतू पटवारी

कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर निशाना साधा. जीतू पटवारी ने मांग की है कि सरकार कोरोना से जान गंवाने वालों के परिवार वालों को 1 लाख का मुआवजा दे.

कोरोना से जान गंवाने वालों के परिवार को 1 लाख का मुआवजा दे सरकार
कोरोना से जान गंवाने वालों के परिवार को 1 लाख का मुआवजा दे सरकार

By

Published : Jul 9, 2021, 8:43 PM IST

भोपाल। पूर्व मंत्री और प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश में कोरोना से जान गंवाने वालों के परिवार को 1 लाख का मुआवजा देने की मांग की है. जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोविड महामारी से जान गंवाने वालो को एक लाख रुपए मुआवजा देने की बात कही थी, लेकिन अब तक सरकार ने इसपर कोई फैसला नहीं लिया है.

कोरोना से जान गंवाने वालों के परिवार को 1 लाख का मुआवजा दे सरकार

मीडिया से चर्चा करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश फिर से बदनाम होने लगा है. राज्यपाल से मिलने पहुंचे कमलनाथ ने भी बातचीत में कोविड से हुई मौतों और परिजनों को मुआवजा नहीं मिलने का मुद्दा उठाया था.

अपराधियों में सरकार का डर नहीं

जीतू पटवारी ने कहा कि नेमावर की घटना हो या प्रदेश के अन्य जिलों में हो रहे अपराध हो, अत्याचार करने वाले को सरकार का सरंक्षण है. अपराधियों पर सरकार का डर खत्म हो गया है. व्यापम की तरह ही प्रदेश फिर से बदनाम हो रहा है. पटवारी ने कहा कि बेरोजगारी की वजह से युवा क्राइम की तरफ बढ़ रहे हैं.

अपराधियों में सरकार का डर समाप्त

प्रदेश का किसान है परेशान

कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश के सभी किसान परेशान है. किसानों को ब्लैक में बीज खरीदना पड़ रहा है. खाद को लेकर प्रदेस सरकार ने जो योजना बनाई है उससे खाद की कालाबाजारी बढ़ रही है.

K शब्द के कारण 30 महीने रुका प्रदेश का विकास, पहले कमलनाथ, फिर कोरोना: नरोत्तम मिश्रा

कमलनाथ से डरी हुई है बीजेपी

जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी के लोग पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कामकाज और उनकी कार्यशैली से डरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि 2023 में कमलनाथ के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा. जिसमें पार्टी का पूरा कार्यकर्ता साथ देगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details