भोपाल। शासकीय कॉलेजों के प्रोफेसर्स को पिछले 2 माह से वेतन नहीं मिला है, जिससे नाराज प्रोफेसरों ने सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की तैयारी कर ली है. आंदोलन के तहत प्रदेश के शासकीय कॉलेज में कार्यरत प्रोफेसर 21 से 25 नवंबर तक मुख्यमंत्री को रोजाना पोस्टकार्ड के जरिए अपनी समस्याएं बताएंगे.
सरकार के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी में प्रोफेसर्स, दो महीने से नहीं मिला वेतन - वेतन
शासकीय कॉलेज में कार्यरत प्रोफेसर सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की तैयारी में हैं. शासकीय कॉलेजों के प्रोफेसर्स को पिछले दो माह से वेतन नहीं मिला है.
![सरकार के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी में प्रोफेसर्स, दो महीने से नहीं मिला वेतन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5089405-thumbnail-3x2-img.jpg)
सरकारी प्रोफेसर को 2 महीने से नहीं मिला वेतन
सरकारी प्रोफेसरों को 2 महीने से नहीं मिला वेतन
दो महीने से वेतन नहीं मिलने की वजह से प्रांतीय शासकीय महाविद्यालय प्रधानाध्यापक संघ सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरु कर रहा है. इसके तहत सभी प्रोफेसर 21 से 25 नवंबर तक मुख्यमंत्री को रोजाना पोस्ट कार्ड के जरिए अपनी समस्याएं बताएंगे. इसके बाद 25 से 30 नवंबर तक सभी शिक्षक और कर्मचारी काली पट्टी बांधकर काम करेंगे और एक दिसंबर से 5 दिसंबर तक संभाग स्तर पर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे. प्रोफेसर का कहना है कि पूरा आंदोलन गांधीवादी तरीके से किया जाएगा.