भोपाल।कमलनाथ सरकार में खनिज संसाधन मंत्री प्रदीप जायसवाल ने मंत्रियों और विधायकों को पत्र लिखकर अवैध उत्खनन रोकने के लिए सहयोग मांगा है. बुधवार को ही मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंत्री प्रदीप जायसवाल की जमकर क्लास ली थी, क्योंकि रेत के अवैध उत्खनन को लेकर सरकार के मंत्री ही सवाल उठा रहे हैं और विपक्ष भी सरकार के खिलाफ हमलावर है.
मंत्री प्रदीप जायसवाल ने अवैध उत्खनन और परिवहन की शिकायतों पर कहा कि भविष्य में ऐसी शिकायतें मिलने पर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और जिला खनिज अधिकारी इस संबंध में उत्तरदायी समझे जाएंगे. मंत्री जायसवाल ने इस सिलसिले में प्रमुख सचिव खनिज संसाधन से कहा कि संभागायुक्तों को उनके अधीन जिलों में रेत के अवैध खनन और परिवहन पर कार्रवाई की नियमित मॉनिटरिंग के लिए जरूरी निर्देश दिए जाएं. साथ ही संचालनालय स्तर पर भी मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए.