भोपाल।मध्यप्रदेश शासन ने सिनेमा, साहित्य, पारंपरिक कलाओं, समाज सेवा, सांस्कृतिक समरसता और सद्भाव के क्षेत्र में दिए जाने वाले प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सम्मान की घोषणा कर दी है. इन सम्मान का निर्णय राज्य शासन ने चयन समिति की सर्वसम्मती अनुशंसा के आधार पर किया है. चयन समिति की बैठक पिछले दिनों आजोजित की गई थी. जिसमें संबंधित सम्मानों के विधा विशेषज्ञ शामिल हुए थे. मध्यप्रदेश सरकार इस साल वहीदा रहमान, प्रियदर्शन जैसी हस्तियों को सम्मानित करेगी.
मध्य प्रदेश शासन ने की कला-साहित्य के क्षेत्र में दिए जाने वाले सम्मानों की घोषणा, वहीदा रहमान सहित कई हस्तियां होंगी सम्मानित - bhopal news
कला-साहित्य के क्षेत्र में दिए जाने वाले प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सम्मान की घोषणा मध्यप्रदेश शासन द्वारा कर दी गई है. जिसके तहत सिनेमा, साहित्य, पारंपरिक कलाओं, समाज सेवा, सांस्कृतिक समरसता के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को यह सम्मान दिया जाएगा.
इसके तहत दस लाख रुपये का राष्ट्रीय महात्मा गांधी सम्मान साल 2018 के लिए पुणे की संस्था लोकायुक्त को दिया जायेगा. राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान साल 2017 निर्देशन के क्षेत्र में प्रियदर्शन और साल 2018 के अभिनय के क्षेत्र में वहीदा रहमान को दिया जायेगा. इस सम्मान के तहत दो लाख रुपये की राशि भेंट की जाती है. इसी तरह भारतीय भाषाओं की कविता के लिए साल 2017 का राष्ट्रीय कबीर सम्मान, हिंदी के कवि नरेश सक्सेना और साल 2018 का यह सम्मान तेलुगु भाषा के कवि गोरटी वेकन्ना को दिया जाना है. इस सम्मान में तीन लाख की राशि भेंट की जाती है.
- शासन ने व्यंग्य, ललित निबंध, पत्र लेखन, डायरी, रिपोर्ताज विधाओं के लिए दिए जाने वाले राष्ट्रीय शरद जोशी सम्मान साल 2017 के लिए व्यंग्यकार यशवंत व्यास को दिया जाएगा. जबकि साल 2018 के लिए यह सम्मान टीवी पत्रकार, लेखक और विचारक रवीश कुमार को देने की घोषणा की है.
- उर्दू साहित्य के क्षेत्र में स्थापित राष्ट्रीय इकबाल सम्मान प्रख्यात लेखकों शम्सुर्रहमान फारुखी को साल 2017 के लिए और गजनफर अली को 2018 के लिए दिया जाएगा.
- आंचलिक कलाओं के क्षेत्र में स्थापित राष्ट्रीय तुलसी सम्मान, चित्रकार कैलाशचन्द्र शर्मा, साल 2017 के लिए दिया जाएगा. 2018 के लिए यह सम्मान कलाकार विक्रम यादव को दिया जाएगा.
- आंचलिक कलाओं के क्षेत्र में महिला कलाकारों को दिया जाने वाला राष्ट्रीय देवी अहिल्या सम्मान साल 2017 के लिए उज्जैन की कृष्णा वर्मा को तो 2018 के लिए यह सम्मान बिहार की शांतिदेवी झा को प्रदान दिया जायेगा.
इन सम्मानों के तहत रुपये दो लाख रुपए की राशि दी जाएगी.