झाबुआ उपचुनाव में सरकारी मशीनरी का हो रहा दुरुपयोग : राकेश सिंह
झाबुआ विधानसभा में उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने इस बार सरकारी मशीनरी का चुनाव में दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है, साथ ही राकेश सिंह ने साफ तौर पर कमलनाथ सरकार के मंत्रियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्रियों ने अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक कर उन्हें अपने-अपने बूथ कांग्रेस को जिताने का टारगेट दिया है .
भोपाल। झाबुआ उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है और दोनों पार्टियां चुनाव जीतने का दावा भी कर रही है. वही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने पूरी सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग इस चुनाव में किया है, साथ ही मंत्रियों ने अधिकारी कर्मचारियों की बैठक कर उन्हें चुनाव में बूथ जिताने के टारगेट दिए हैं. साथ ही धमकी भी दी है की यदि अधिकारियों के क्षेत्र के बूथ पर कांग्रेस नहीं जीती तो उसके बाद परिणाम भुगतने को भी तैयार रहें. राकेश सिंह ने मांग की है कि चुनाव आयोग इस मामले में संज्ञान ले.