भोपाल। प्रदेश सरकार माफियाओं को लेकर सख्ती से पेशा रही है. इसी कड़ी में सोमवार को राजधानी में माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने कलेक्टर भोपाल (Bhopal Collector) अविनाश लवानिया के निर्देश पर कोलार रोड स्थित काला पानी ग्राम पंचायत क्षेत्र में 7 करोड़ 30 लाख से अधिक की शासकीय जमीन (Government Land) को कब्जा मुक्त कराया है.
राजधानी में चल रहा अभियान
बता दें कि भोपाल में कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर अवैध निर्माण (illegal construction) और अवैध कॉलोनियों को लेकर बड़ा अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत आज करीब सात करोड़ 30 लाख की भूमि से अतिक्रमण हटाया गया है. जिला प्रशासन एवं नगर निगम, भोपाल की संयुक्त टीम ने भू-माफियाओं (Action on Land Mafia) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान एसडीएम कोलार तहसील क्षितिज शर्मा, तहसीलदार संतोष मुद्गल और पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा.