मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में फिर से होगी 5वीं और 8वीं बोर्ड की परीक्षाएं, जारी हुआ नोटिफिकेशन - एमपी न्यूज

मध्यप्रदेश में अब 5वीं और 8वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं फिर से होंगी. मध्यप्रदेश सरकार ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.

फाइल फोटो

By

Published : Jun 11, 2019, 1:40 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने 5वीं और 8वीं बोर्ड को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि 5वीं और 8वीं बोर्ड की परीक्षाएं अब प्रदेश में फिर से होंगी.


स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश में गिरते शिक्षा स्तर और लगातार खराब परीक्षा परिणाम को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया है कि अब से 5वीं और 8वीं कक्षा के लिए बोर्ड परीक्षाएं होंगी. इसके लिए आज सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2011 के कुछ नियमों में संशोधन किया गया है. ऐसा शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 38 की उपधारा 1 और 2 से मिली शक्तियों का इस्तेमाल कर किया गया है.

मध्यप्रदेश राजपत्र


बता दें कि अब से प्रदेश में नियमित रूप से 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं होंगी. साथ ही एक बार परीक्षा में फेल होने पर इसमें सप्लीमेंट्री परीक्षा का भी प्रावधान किया गया है. गौरतलब है कि प्रदेश में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं स्कूल स्तर पर होती रही हैं, लेकिन अब जारी नोटिफिकेशन के बाद इस साल से इन कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details