भोपाल(Bhopal)।चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने नर्सों की हड़ताल पर उनको धमकी देने के मामले सीधे तौर पर पल्ला झाड़ लिया है. मंत्री का कहना है कि हमारी सरकार धमकी देने पर विश्वास नहीं करती. नर्सों से जो भी बात है वो की जा रही है.वहीं केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार पर मंत्री उसे मोदी का अधिकार बताया. एमपी कोरोना की तीसरी लहर पर कहा कि सरकार की पूरी तैयारी है.
नर्सों की हड़ताल पर उनको धमकी देने की बात को नकारते नजर आए मंत्री विश्वास सारंग
मध्य प्रदेश में चल रही नर्सों की हड़ताल के दौरान ईटीवी ने खबर दिखाई थी की नर्सेज को हड़ताल खत्म करने के लिए धमकियां दी जा रही हैं. इस पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है की धमकी देने पर सरकार विश्वास नहीं करती. उनसे जो भी बात है वह की जाएगी और इस हड़ताल का समाधान निकाला जाएग. लेकिन नर्सेज ने इसको लेकर साफ तौर पर बोला था कि अस्पतालों के अधीक्षक उन्हें बुलाकर यहीं कह रहे हैं कि अगर वह स्ट्राइक में जाती हैं तो हम को उनको सस्पेंड कर देंगे .
केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार को बताया पीएम का अधिकार
केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में किन-किन नेताओं को शामिल किया जा सकता है इस को लेकर सुगबुगाहट लगातार जारी है .टीम मोदी में माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया को जगह मिलना तय है.ऐसे में कई मंत्रियों के विभाग बदलने की भी उम्मीद है. इस पर मध्य प्रदेश के चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि यह प्रधानमंत्री का अधिकार है कि वह कब और कैसे मंत्रिमंडल का विस्तार करें. इधर केंद्रीय नेतृत्व में परिवर्तन के बाद क्या मध्यप्रदेश में भी इसका असर होगा इस सवाल पर विश्वास सारंग चुप नजर आए. ट्विटर पर जीतू पटवारी को सबसे ज्यादा वोट मिले यह मामले पर भी चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग बगले झांकते नजर आए उन्होंने इस सवाल के जवाब में कुछ भी नहीं कहा और इधर उधर देखते सवाल के साथ चुप्पी साधते हुए दिखे.