भोपाल।Petrol-Diesel rate: पिछले 15 दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई है. राजधानी भोपाल में पेट्रोल 107.21 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90.86 रुपए प्रति लीटर में बिक रहा है. हालांकि इन 15 दिनों के दौरान क्रूड ऑयल (crude oil) की कीमतों में करीब $4 प्रति बैरल की कमी आई है लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें जस की तस बनी हुई है.
'चलती है सरकार की मर्जी'
पेट्रोलियम पदार्थों के कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि अब सरकार की मर्जी के हिसाब से पेट्रोल और डीजल की कीमतें तय होती हैं, क्रूड ऑयल की कीमतों से कोई लेना देना नहीं होता है. मध्य प्रदेश पेट्रोल पंप ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि 5 नवंबर के आसपास क्रूड ऑयल (crude oil) 84.5 डॉलर प्रति बैरल था, अभी 80.7 डालर प्रति बैरल पर आ गया है. इस तरह से पिछले 15 दिनों में करीब 4 डॉलर प्रति बैरल की कमी आई है. अजय सिंह का कहना है कि यूरोपियन देशों में ठंड के समय ऑयल की खरीद ज्यादा मात्रा में होती है लेकिन आने वाले दिनों में इसकी कीमतें कम होंगी, जिसके चलते पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जनवरी तक 5 से ₹6 तक की कमी आ सकती है. पेट्रोल पंप ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह का कहना है कि पेट्रोल-डीजल के रेट (Petrol-Diesel rate)अंतरराष्ट्रीय कीमतों के साथ ही अब देश की राजनीति पर निर्भर हो गई है. इनकी कीमतों का राजनीतिकरण हो गया है.सरकार की मर्जी पर निर्भर करता है कि इनके रेट कब बढ़ेंगे और कब कम होंगे.
Online Marijuana तस्करी मामला, ASSL Amazon के कार्यकारी निदेशकों पर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज