भोपाल। शहर में पिछले 5 दिनों से डेरा जमाए नर्मदा बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ताओं को आखिरकार सरकार ने राहत दे दी है. नर्मदा घाटी विकास मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल ने कहा है कि राज्य सरकार ने सरदार सरोवर बांध के डूब प्रभावित परिवारों को राहत देने का निर्णय लिया है. मंत्री ने कहा कि टिन के शेड्स में रहने वाले पात्र सभी परिवार को मकान के लिए 5 लाख 80 हजार रुपए का अनुदान शीघ्र दिया जाएगा.
नर्मदा बचाओ आंदोलन के प्रतिनिधियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन नर्मदा भवन में किया गया. यहां नर्मदा घाटी विकास मंत्री ने निर्देश दिए हैं कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों की नए सिरे से समीक्षा की जाए. डूब प्रभावित गांवों की ग्राम स्तरीय समिति का गठन कर हर महीने बैठक आयोजित की जाएगी. उन्होंने कहा कि बोट व्यवस्था में लगे नाविकों को तत्काल भुगतान किया जाए, क्योंकि इसके लिए जिला स्तर पर राशि उपलब्ध कराई गई है.