मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में कब खुलेंगे स्कूल ? आज हो सकता है फैसला - मध्यप्रदेश में कब खुलेंगे स्कूल

मध्यप्रदेश में स्कूल कब खुलेंगे. इसका जबाव लगभग सभी जानना चाहते हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए सोमवार को उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार एक बैठक करने जा रहे हैं. जिसमें कई महीनों बाद स्कूलों का ताला खुल सकता है.

Higher education department meeting on Monday
उच्च शिक्षा विभाग की सोमवार को बैठक

By

Published : Dec 13, 2020, 7:58 PM IST

Updated : Dec 14, 2020, 12:15 PM IST

भोपाल। 14 दिसंबर यानी आज शिक्षा विभाग की बैठक होने जा रही है. जिसमें यह कयास लगाए जा रहे हैं कि मींटिग में स्कूल खोलने को लेकर कोई निर्णय आ सकता है. हालांकि यह बैठक स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने 14 दिसंबर को विभाग के अफसरों के साथ बुलाई है. प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों को खोलने को लेकर अब शिक्षा विभाग एक ओर बैठक करने जा रही है. इससे पहले विभाग के साथ प्राइवेट स्कूलों की दो बैठक विफल रही हैं. जिससे नाराज प्राइवेट स्कूलों ने सरकार को आंदोलन करने की चेतावनी दी है. वहीं प्राइवेट स्कूलों की चेतावनी के बाद सोमवार को मंत्रालय में स्कूल शिक्षा विभाग की बेठक आयोजित की है. जो दोपहर 3 बजे होगी. इस बैठक में स्कूल शिक्षा मंत्री के साथ विभाग के अधिकारी और प्राइवेट स्कूल सांचालक शामिल होंगे.

स्कूल शिक्षा विभाग

स्कूल शिक्षा विभाग की बैठक

मध्यप्रदेश में पिछले नो महीने से स्कूल बंद हैं. ऑनलाइन कक्षाओं के सहारे छात्रों की कक्षाएं लगाई जा रही हैं. शासकीय स्कूल 21 सितंबर से डाउट क्लासेस के लिए खुल चुके हैं. लेकिन प्राइवेट स्कूल लॉकडाउन खुलने के बाद भी पिछले नौ माह से बंद हैं. ऐसे में अब प्राइवेट स्कूल आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. प्राइवेट स्कूल संचालक स्कूलों को खोलने की मांग कर रहे हैं और ऐसा नहीं होने पर स्कूल संचालकों ने 15 दिसंबर से ऑनलाइन कक्षाएं बंद करने की चेतावनी दी है.

बैठक में होगा तय, कब खुलेंगे स्कूल?

कोरोना के चलते पिछले 9 महीने से स्कूल बंद हैं. ऐसे में प्राइवेट स्कूलों ने स्कूल शिक्षा विभाग को चेतावनी दी है कि अगर 14 दिसंबर से स्कूल नहीं खोले गए तो प्रदेश के प्राइवेट स्कूल ऑनलाइन कक्षाएं पूरी तरह बंद कर देंगे. बैठक में यह निर्णय लिया जाएगा कि प्रदेश में कक्षा पहली से आठवीं के स्कूल खोले जाएं या नहीं. इसके अलावा प्राइवेट स्कूलों का कहना है कि अगर 14 दिसंबर से स्कूल नहीं खुलते हैं तो वह प्रदेश में ऑनलाइन कक्षाएं बंद कर देंगे. स्कूल शिक्षा विभाग की इस बैठक में विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी, विभाग की आयुक्त जयश्री कियावत, राज्य शिक्षा केंद्र के आयुक्त लोकेश जाटव सहित अन्य अधिकारी शामिल होंगे. इसके साथ ही प्राइवेट स्कूल के संचालक भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे.

ये है प्राइवेट स्कूलों की मांग

प्राइवेट स्कूलों के संचालकों का कहना है कि सरकार हमें स्कूल खोलने की इजाजत दें. हम कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करेंगे और अगर किसी बच्चे को कक्षाओं के दौरान कोई समस्या होती है तो उनकी जिम्मेदारी भी स्कूल लेगा. इस विषय को लेकर प्राइवेट स्कूल संचालकों ने शुक्रवार को लोक शिक्षण संचनालय कि आयुक्त जयश्री कियावत से मुलाकात भी की थी. जिसमें उन्होंने स्कूलों को खोलने के लिए प्राइवेट स्कूलों के संचालकों को आश्वासन दिया था और जल्द आदेश जारी करने की बात कही थी लेकिन विभाग ने इसको लेकर कोई आदेश जारी नहीं किए. जिससे नाराज प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने 14 दिसंबर को प्रदेश भर में आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

स्कूल संचालकों की आज बैठक

वहीं प्राइवेट स्कूलों के आंदोलन को रोकने के लिए स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने मंत्रालय में बैठक बुलाई है. इस बैठक में तय किया जाएगा कि प्रदेश में कक्षा पहली से आठवीं तक के स्कूलों को खोला जाए या नहीं, अगर स्कूल खुलते हैं तो इसमें किन गाइडलाइन का पालन किया जाएगा, ये भी बैठक में तय किया जाएगा.

बता दें कि प्रदेश में सरकारी स्कूल 21 सितंबर से डाउट क्लासेस के साथ खुल चुके हैं. वहीं कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तैयारियों के लिए स्कूलों को खोलने की तैयारी विभाग की जारी है, लेकिन प्राइवेट स्कूल पूरी तरह से बंद हैं और अब स्कूलों को खोलने की मांग कर रहे हैं और ऐसा नहीं होने पर ऑनलाइन कक्षाओं को बंद करने की चेतावनी दी है.

Last Updated : Dec 14, 2020, 12:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details