मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री ने खाये कोड़े, गौरा-गौरी पूजा में भूपेश बघेल ने निभाई सोटा प्रहार की रस्म - मुख्यमंत्री ने खाये कोड़े

दिवाली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा पर सीएम भूपेश (Bhupesh baghel) कुम्हारी के जंजगिरी पहुंचे. वे यहां गौरी-गौरा पूजा में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने सोटा (चाबुक) प्रहार सहने की परंपरा निभाई.

mukhyamantri ne khaye kode
मुख्यमंत्री ने खाये कोड़े

By

Published : Nov 5, 2021, 3:40 PM IST

दुर्ग: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh baghel) दुर्ग के जंजगिरी पहुंचे. सीएम यहां गौरा गौरी पूजा (Gaura Gauri Puja ) में शामिल हुए. इस प्रदेश की मंगल कामना के लिए उन्होंने सोटा (चाबुक) प्रहार सहने की परंपरा निभाई. सीएम ने इस घड़ी को ट्वीट भी किया है.

CM भूपेश ने निभाई सोटा प्रहार की रस्म

हर बार की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कुम्हारी के जजंगिरी पहुंचे और छत्तीसगढ़वासियों की मंगलकामना के लिए चाबुक (सोटा) प्रहार (Tradition of Sota Prahar in Chhattisgarh) झेलने की परंपरा निभाई. जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने की ETV भारत प्रबंधन और टीम की तारीफ

हर साल सीएम को गांव के बुजुर्ग भरोसा ठाकुर यह प्रहार करते थे. लेकिन उनके निधन के बाद इस परंपरा को उनके बेटे बीरेंद्र ठाकुर ने निभाई. इस मौके पर सीएम ने कहा कि 'यह सुंदर परंपरा सबकी खुशहाली के लिए मनाई जाती है. इस मौके पर उन्होंने भरोसा ठाकुर को याद किया. साथ ही इस बात की खुशी जाहिर की कि उनके बेटे परिवार और जंजगिरी की इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details