मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में 'काऊ सेस' लगाने की तैयारी,22 नवंबर को सीएम गौ सेवा विशेषज्ञों से करेंगे चर्चा - 22 नवंबर को सीएम गौ सेवा विशेषज्ञों से करेंगे चर्चा

22 नवंबर गोपाष्टमी को सालरिया गौ अभ्यारण में कार्यक्रम होना है. जिसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम की समीक्षा की.

gopashtami-program-at-salaria-gau-sanctuary-on-22-nov
22 नवंबर को सीएम गौ सेवा विशेषज्ञों से करेंगे चर्चा

By

Published : Nov 21, 2020, 7:17 AM IST

Updated : Nov 21, 2020, 7:23 AM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश में गौ संवर्धन और गौ संरक्षण के लिए दूसरे प्रदेशों की तरह काऊ सेस लगाने का विचार किया जा रहा है. इससे गोपालन के लिए पर्याप्त राशि सरकार को प्राप्त हो सकेगी. मुख्यमंत्री ने सालरिया गौ अभ्यारण में 22 नवंबर गोपाष्टमी को होने वाले कार्यक्रम की समीक्षा की. मुख्यमंत्री गौ कैबिनेट के सदस्यों के साथ 22 नवंबर को गौ अभ्यारण सालरिया में गौ पूजन करेंगे और गौ सेवा विशेषज्ञों से चर्चा करेंगे.

समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में गौ पालन के अंतर्गत देसी लिस्ट को बढ़ावा दिया जाएगा. अभ्यारण सालरिया में एक आधुनिक गौ अनुसंधान केंद्र भी खोला जाएगा. मुख्यमंत्री ने सालरिया गौ अभ्यारण को आदर्श बनाने के निर्देश दिए हैं. गोपाष्टमी के दिन होने वाले आयोजन में देशभर के 14 प्रमुख गौ विशेषज्ञ शामिल हो रहे हैं. जिनके साथ मुख्यमंत्री संगोष्ठी कर प्रदेश में गौ संरक्षण और संवर्धन के संबंध में चर्चा करेंगे.

मध्य प्रदेश में गौ संरक्षण और संवर्धन के लिए पहली बार गौ कैबिनेट बनाई गई है. इस कैबिनेट की पहली बैठक 22 नवंबर को आगर के सालरिया गौ अभ्यारण में होने जा रही है.

Last Updated : Nov 21, 2020, 7:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details