मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुंदेलखंड पैकेज की जांच पर बोले नेता प्रतिपक्ष, कहा- सरकार कर रही है सिर्फ बयानबाजी - EOW investigation

एक तरफ जहां EOW बुंदेलखंड पैकेज की जांच में जुट गई है, तो वहीं नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि, 'इस मामले को लेकर सिर्फ बयानबाजी की जा रही है'.

gopal-bhargavas-statement-about-the-bundelkhand-package-investigation
बुंदेलखंड पैकेज की जांच को लेकर गोपाल भार्गव का बयान

By

Published : Feb 23, 2020, 5:12 PM IST

Updated : Feb 23, 2020, 6:17 PM IST

भोपाल।प्राथमिकी दर्ज करने के साथ हीEOW नेबुंदेलखंड पैकेज में हुए घोटाले की जांच तेज कर दी है. जांच एजेंसी वन विभाग और ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के तत्कालीन अधिकारी और कर्मचारियों को नोटिस जारी करने की तैयारी में है. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा है कि, 'दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए. बावजूद इसके सरकार केवल बयानबाजी कर रही है, कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है'.

बुंदेलखंड पैकेज की जांच पर बोले नेता प्रतिपक्ष

बता दें कि, बुंदेलखंड के विकास के लिए तत्कालीन यूपीए सरकार ने करीब तीन हजार पांच सौ करोड़ का पैकेज दिया था. जिसमें इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, बांध, सिंचाई, पेयजल, परिवहन, सड़क और वन का विस्तार सहित कई विकास कार्य होने थे. लेकिन EOWकी अब तक की जांच में पता चला है कि, पैकेज के तहत मिली सरकारी राशि का जमकर दुरुपयोग किया गया है. जिसको लेकर कांग्रेस, बीजेपी नेताओं और पूर्व मंत्रियों पर निशाना साध रही है.

Last Updated : Feb 23, 2020, 6:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details