भोपाल। राजधानी में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यालय 'समिधा' से सुरक्षा व्यवस्था हटाए जाने पर सियासी पारा गरमा गया है. नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के बाद अब दिग्विजय सिंह ने इसे अनुचित बताया है, उन्होंने ट्वीट में कहा है कि वे इस बारे में मुख्यमंत्री कमलनाथ से बात करेंगे.
संघ कार्यालय से सुरक्षा हटाये जाने के मामले में अकसर संघ के खिलाफ बयानबाजी करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इसे गलत बताया है. उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया ट्वीट के जरिये दी है.
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट में लिखा है-
'भोपाल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय से सुरक्षा हटाना बिल्कुल उचित नहीं है मैं मुख्यमंत्री कमलनाथ जी से अनुरोध करता हूं कि तत्काल पुनः पर्याप्त सुरक्षा देने का आदेश दें'
संघ कार्यालय 'समिधा' की सुरक्षा की पैरवी कर रहे हैं दिग्विजय सिंह, सरकार के सिक्योरिटी हटाने के फैसले को बताया अनुचित - आरएसएस कार्यालय
भोपाल स्थित संघ कार्यालय समिधा से सुरक्षा हटाये जाने पर भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी ट्वीट किया है और इसे अनुचित बताया है. नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव भी इस मामले में आपत्ति जता चुके हैं.
![संघ कार्यालय 'समिधा' की सुरक्षा की पैरवी कर रहे हैं दिग्विजय सिंह, सरकार के सिक्योरिटी हटाने के फैसले को बताया अनुचित](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2875968-thumbnail-3x2-samidhabhopal.jpg)
भोपाल स्थित आरएसएस का कार्यालय समिधा
गोपाल भार्गव ने अपने ट्वीट को मुख्यमंत्री कमलनाथ और मध्यप्रदेश कांग्रेस को टैग करते हुए कहा है-
'भोपाल स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय से सुरक्षा हटाया जाना सीएम कमलनाथ का बेहद ही निंदनीय कदम है. कांग्रेस द्वारा शायद फिर किसी हमले की योजना बनाई गई अगर किसी स्वयंसेवकों को खरोच भी आई तो कांग्रेस सरकार की ईंट से ईंट बजा दी जाएगी'
Last Updated : Apr 2, 2019, 10:51 AM IST