मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गोपाल भार्गव ने दिया नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा, की तत्काल स्वीकृति की मांग - Gopal Bhargava

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है, साथ ही उन्होंने तत्काल इस्तीफे को स्वीकार करने की मांग की है.

Gopal Bhargava resigns as Leader of Opposition
गोपाल भार्गव ने दिया नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा

By

Published : Mar 23, 2020, 6:28 PM IST

Updated : Mar 23, 2020, 7:54 PM IST

भोपाल। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार गिरने के बाद अब नई सरकार अस्तित्व में आने वाली है. वहीं कांग्रेस सरकार के जाते ही, प्रदेश में बीजेपी दोबारा अपनी सरकार बनाने जा रही है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने के बाद गोपाल भार्गव नेता प्रतिपक्ष बनाए गए थे.

गोपाल भागर्व का इस्तीफा

मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह को संबोधित करते हुए गोपाल भार्गव ने पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि, मैं गोपाल भार्गव आज दिनांक 23 मार्च 2020 नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा देता हूं. इसे तत्काल प्रभाव से स्वीकृत माना जाए.

गौरतलब है कि, आज बीजेपी कार्यालय में बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, जो नए विधायक दल के नेता का चयन करेगी. सूत्रों की मानें तो शिवराज सिंह बीजेपी विधायक दल के नेता होंगे और आलाकमान ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है. विधायक दल की बैठक में उनके नाम का औपचारिक एलान कर दिया जाएगा.

Last Updated : Mar 23, 2020, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details