मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री बनने के बाद पहली बार गृह नगर पहुंचे गोपाल भार्गव, मंदिर पहुंच की पूजा-अर्चना

मंत्री बनने के बाद गोपाल भार्गव पहली बार अपने गृह नगर गढ़ाकोटा पहुंचे. जहां उन्होंने प्राचीन गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद वो बीजेपी कार्यकर्ताओं और अधिकारियों से भी मिले.

Gopal Bhargava
गोपाल भार्गव

By

Published : Jul 6, 2020, 8:20 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव रविवार को गृह नगर गढ़ाकोटा पहुंचे. मंत्री बनने के बाद पहली बार गृह नगर पहुंचे भार्गव ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पीपल घाट स्थित प्राचीन गणेश मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश के सुख समृद्धि की कामना की. जिसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. कार्यकर्ताओं ने गोपाल भार्गव का जमकर स्वागत किया.

भार्गव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि, 'आप के विश्वास और निरंतर मिल रहे स्नेह से अभिभूत हूं. मुझे जो दायित्व मिला है, उसे पूर्ण निष्ठा से निभाते हुए प्रदेश की सेवा करूंगा'. उन्होंने कहा कि, कमलनाथ सरकार ने 15 महीनों में गरीबों के साथ अन्याय किया था, अब प्रदेश की जनता के अच्छे दिन की शुरुआत हो चुकी है. बीजेपी की सरकार गरीबों की सरकार है.

गोपाल भार्गव ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद जिले के प्रशासनिक अधिकारियों से भी मुलाकात की. अधिकारियों से चर्चा करते हुए गोपाल भार्गव ने जिले के विकास कार्यों की जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details