भोपाल। 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले दलबदल शुरू हो गया है, 2018 में हुए विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू फिर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं, जिसे प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने हास्यास्पद बताते हुए कहा कि पार्टी बदलना आजकल कपड़े बदलने जैसा हो गया है. वहीं मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भार्गव का कहना है कि ये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अधिकार है और जल्दी ही आपको जानकारी मिल जाएगी.
कपड़े बदलने जैसा हो गया है पार्टी बदलना, प्रेमचंद गुड्डू पर गोपाल भार्गव का तंज - Premchand Guddu left bjp
विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में आए पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू उपचुनाव से पहले फिर कांग्रेस में चले गए, जिस पर तंज कसते हुए गोपाल भार्गव ने कहा कि आजकल पार्टी बदलना कपड़े बदलने जैसा हो गया है.
गोपाल भार्गव ने प्रेमचंद के कांग्रेस में वापस जाने पर कहा कि आजकल पार्टी बदलना कपड़े बदलने जैसा हो गया है. प्रेमचंद गुड्डू जब बीजेपी में शामिल हुए थे, तब कहते थे कि कांग्रेस में घुटन होती है, अब कांग्रेस में चले गए तो कहते हैं कि बीजेपी में घुटन होती है, जबकि हम 40 साल पहले बीजेपी में आए थे, जब पूरे देश में सिर्फ 2 बीजेपी के सांसद थे, उस समय भी विपक्ष में 22 साल रहे, लेकिन हमने कभी दल बदलना उचित नहीं समझा, लेकिन ऐसे लोग राजनीति को अशुद्ध कर रहे हैं. चुनाव में हार-जीत तो होती रहती है, लेकिन विचारधारा के साथ काम करना चाहिए.
दो महीने बाद गोपाल भार्गव भोपाल लौटे हैं और उनकी भोपाल वापसी को मंत्रिमंडल विस्तार से जोड़कर देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि 2 जून को संभावित मंत्रिमंडल विस्तार के चलते ही भार्गव भोपाल लौटे हैं.