मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की गोपाल भार्गव की शिकायत, कांतिलाल भूरिया को बताया था पाकिस्तान का प्रतिनिधि - Kantilal Bhuria

झाबुआ उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी भानु भूरिया के नामांकन में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया को पाकिस्तान का प्रतिनिधि बताया था. उनके इस बयान को आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए निर्वाचन आयोग में शिकायत की है.

गोपाल भार्गव ने कांतिलाल भरिया को पाकिस्तानी प्रतिनिधि कहा

By

Published : Oct 1, 2019, 8:36 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 9:00 AM IST

भोपाल। झाबुआ में बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन के दौरान नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया पर दिए गए विवादित बयान पर कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से शिकायत की है. नेता प्रतिपक्ष ने चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी को पाकिस्तान का प्रतिनिधि बताया था.

बीजेपी प्रत्याशी भानु भूरिया का नामांकन कराने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने झाबुआ में हुई आमसभा के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया को पाकिस्तान का प्रतिनिधि बताया था. जबकि बीजेपी प्रत्याशी को हिंदुस्तान का प्रतिनिधि कहते हुए कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया को वोट ना देने की अपील की थी.

गोपाल भार्गव के बयान पर कांग्रेस पहुंची निर्वाचन आयोग
कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के बयान को आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए निर्वाचन आयोग में शिकायत की है. कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से निवेदन किया है कि झाबुआ उपचुनाव के प्रचार के दौरान गोपाल भार्गव के द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया को पाकिस्तानी प्रतिनिधि बताकर बीजेपी को वोट करने की अपील की है. जो गंभीर मामला है, इसलिए नेता प्रतिपक्ष पर तत्काल कार्रवाई हो.

गोपाल भार्गव ने कांतिलाल भरिया को पाकिस्तानी प्रतिनिधि कहा

मामले में कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव का कहना है कि झाबुआ में हुई आमसभा के दौरान नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने जिस तरह का बयान दिया है वह घोर आपत्तिजनक है. इस तरह की अमर्यादित भाषा का उपयोग किसी भी राजनेता के द्वारा नहीं किया जाना चाहिए. जिस तरह से उन्होंने कांतिलाल भूरिया को पाकिस्तान का प्रतिनिधि बनाया है. कांग्रेस पार्टी उनके इस बयान की निंदा करती है.

Last Updated : Oct 1, 2019, 9:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details