भोपाल । मध्यप्रदेश में एक बार फिर ट्रांसफर का मुद्दा गरमाया हुआ है. नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने ट्वीट कर सीएम कमनाथ और कांग्रेस सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि मध्यप्रदेश की सरकार अजब गजब सरकार है. मध्यप्रदेश कांग्रेस के तबादला उद्योग में सब संभव है.
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी ट्रांसफर के मुद्दे पर ट्वीट कर कहा है कि गजब है ! नोटों का इतना लालच कि दिवंगत पुलिस अधिकारी का तबादला करने से भी नहीं चूके ! बाकी क्षेत्रों में तो नहीं लेकिन प्रदेश में 'ट्रांसफर क्षेत्र' में कमलनाथ सरकार की कृपा से अभूतपूर्व प्रगति हो रही है!
ये है पूरा मामला
आगर-मालवा के एक उपनिरीक्षक छोटेलाल सिंह तोमर ब्लड कैंसर के मरीज थे, जिनकी 12 नवंबर को मृत्यु हो गई थी. एक तरफ उनके निधन के बाद एसपी उनकs मृत्यु प्रमाण पत्र का इंतजार कर रहीं थीं, लेकिन दूसरी तरफ पुलिस मुख्यालय ने उप निरीक्षक के आवेदन पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए, उन्हें इलाज के लिए ग्वालियर जिले में स्थानांतरित कर दिया गया.
जिस उपनिरीक्षक का तबादला करने में पुलिस मुख्यालय ने इतना समय लगा दिया कि वो दुनिया को छोड़कर चला गया, लेकिन तबादला सूची जारी करने से पहले अधिकारियों को ये तक नहीं पता था कि जिस व्यक्ति का तबादला किया जा रहा है. उसकी मृत्यु हो चुकी है.