मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में भाई की मौत की गवाह बनी बहन तो बदमाश ने सरेराह चलाई गोली

भोपाल में युवती पर सरेआम गोली चलाने का मामला सामने आया है. हालांकि युवती की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Shahjahanabad Police
शाहजहांनाबाद पुलिस

By

Published : Oct 12, 2021, 9:23 AM IST

Updated : Oct 12, 2021, 10:19 AM IST

भोपाल। राजधानी में पुराने शहर के शाहजहांनाबाद क्षेत्र के वाजपेयी नगर में पप्पू नामक बदमाश ने युवती पर खुलेआम गोली चला दी. युवती के भागने के वजह से गोली लड़की के हाथ में लगी. देर रात मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को हमीदिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. जहां अभी उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
सोमवार देर रात हुए इस पूरे घटना पर शाहजहांनाबाद पुलिस (Shahjahanabad Police) ने पप्पू के खिलाफ हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर उसकी तलाश तेज कर दी है. युवती की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है. दरअसल, यह पूरा मामला पिछले साल युवती के भाई की हत्या से जुड़ा हुआ है. पुलिस के अनुसार शाहजहांनाबाद के बाजपेयी नगर मल्टी में रहने वाली 28 साल की प्रीति चौधरी किराने की दुकान चलाती है.

घर के सामने मारी गोली
देर रात करीब 11:30 बजे युवती पास ही अपनी बहन के यहां खाना खाने गई थी. जब वहां से लौट रही थी, तो उसके घर से कुछ ही दूरी पर पप्पू नाम का बदमाश उसके सामने आकर खड़ा हो गया. रास्ता रोकते हुए उसने कहा कि तुम लोग कुछ ज्यादा ही कर रहे हो. इतना कहते हुए उसने पिस्टल निकाल ली. पिस्टल देख कर प्रीति अपनी जान बचाकर भागी, तो बदमाश ने गोली चला दी. भागने की वजह से गोली प्रीति के हाथ में लगी. गोली चलने की आवाज से लोगों की भीड़ जमा होने के कारण पप्पू मौके से फरार हो गया.

गवाह होने की वजह से युवती पर चली गोली
इस पूरे मामले की वजह 14 अगस्त 2020 में प्रीति के भाई की हुई हत्या है. दरसअल प्रीति ने बताया कि अजय कनाडे उर्फ चोटी उसका छोटा भाई था. इससे पहले 11 अगस्त 2020 को उसका कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था. उसके खिलाफ मारपीट का मामला भी दर्ज किया गया था. तीन दिन बाद 14 अगस्त 2020 में अजय की कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी.

बीड़ी नहीं देने पर शख्स की पीट-पीटकर हत्या, नाबालिग सहित तीन पकड़े गए

हत्या के दो दिन पहले से अजय का बड़ा भाई सुमित भी गुम हो गया था. उसकी भी गुमसुदगी की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी और अजय को फोन करके घर से बुलाकर मारा गया था. उसके बाद अजय की हत्या कर दी गई थी. इस पूरे मामले में पुलिस ने 11 लोगों का अपराधी बनाया है. प्रीति इस पूरे मामले में गवाह है. आरोपी पिछले कई दिनों से इस पूरे मामले में गवाही नहीं देने के लिए दबाव बना रहे थे. शायद इसी के चलते प्रीति पर हमला किया गया है.

Last Updated : Oct 12, 2021, 10:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details