मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शताब्दी सहित MP होते हुए दिल्ली और उत्तर भारत से दक्षिण जाने वाली ट्रेनें लेट, मालगाड़ी डिरेल होने से रेल सेवा पर असर - झांसी रेलवे स्टेशन

झांसी में मालगाड़ी डिरेल हो गई, जिसकी वजह से एमपी आ रहीं ट्रेनों पर बड़ा असर पड़ा है(goods train derail in jhansi). छह ट्रेनों का रूट बदला गया है. भोपाल से दिल्ली की ओर जाने वाली कई ट्रेनों पर इस घटना की वजह से असर पड़ा है. कई ट्रेनें रास्ते में ही खड़ी हुई हैं, जिसके चलते यात्रियों को परेशानियां हो रही हैं.

goods train derail in jhansi
झांसी में मालगाड़ी पटरी से उतरी

By

Published : Nov 8, 2022, 3:27 PM IST

Updated : Nov 8, 2022, 5:02 PM IST

झांसी। झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के पास सुबह 5:30 बजे मालगाड़ी के 5 डब्बे पटरी से उतर गए(goods train derail in jhansi). ज‍िससे अप-डाउन लाइनें बंद हो गई थीं. इसके चलते ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई. सुबह 7:45 बजे अप लाइन शुरू हो गई है. झांसी-कानपुर, आगरा-झांसी-बीना रुट चालू कर द‍िया गया है.

झांसी मालगाड़ी हादसे से यात्री परेशान:लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतरने से झांसी-कानपुर और झांसी-दिल्ली रूट पर ट्रेन यातायात बाधित हो गया. जिससे शताब्दी, कर्नाटका, पंजाब मेल, झेलम, छत्तीसगढ़, मिलेनियम, लोकमान्य तिलक टर्मिनस समेत एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें 2 से 3 घंटे लेट चल रही हैं. इसका असर यात्रियों पर भी पड़ा है. कई यात्री भोपाल, ग्वालियर, विदिशा, बीना आदि स्टेशन पर फंसे रहे.

कई ट्रेंने हुई लेट: भोपाल से दिल्ली की ओर जाने वाली कई ट्रेनें रास्ते में ही खड़ी हुई हैं, जिसके चलते यात्रियों को परेशानियां हो रही हैं. दोपहर 12.30 बजे तक झेलम एक्सप्रेस गंजबासौदा स्टेशन पर ही खड़ी रही. इसी तरह पंजाब मेल, मिलिनियम एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक टर्निमस का भी यही हाल रहा.

झांसी में बड़ा हादसा टला: रेलवे के अनुसार, टैंक बैगन मालगाड़ी हापा से लालपुर जा रही थी और इसमें डीजल और पेट्रोल भरा हुआ था. हादसा झांसी स्टेशन के नजदीक सीपरी बाजार पुल के पास हुआ है. गनीमत रही कि मालगाड़ी के 5 डिब्बे डिरेल होने के बाद पलटे नहीं, जिसके वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया. हादसे में किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई. हादसे की सूचना पर डीआरएम आशुतोष समेत आला रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए. ज‍िसके बाद रिस्टोरेशन कार्य युद्धस्तर पर प्रारंभ कर दिया गया है.

झांसी रेलवे स्टेशन के पास टूटा रेलवे ट्रैक, पटरी से उतरी मालगाड़ी

कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट:जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई, जिससे झांसी-मुस्त्रा और झांसी-करारी सेक्शन पर अप और डाउन ट्रैफिक दोनों प्रभावित हुए. उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि यातायात बहाल करने के प्रयास जारी हैं और कुछ ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं. उत्तर मध्य रेलवे मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष ने कहा कि, मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और जांच समिति का गठन कर दिया गया है.

छह ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन

1. गाड़ी सं 12625 त्रिवेंद्रम- नई दिल्ली का मार्ग परिवर्तन बरास्ता महादेवखेडी- गुना-ग्वालियर

2. गाड़ी सं 00761 रेनिगुंटा- निज़ामुद्दीन का मार्ग परिवर्तन बरास्ता महादेवखेडी- गुना-ग्वालियर

3. गाड़ी सं 12803 विशाखापटनम- निज़ामुद्दीन का मार्ग परिवर्तन बरास्ता महादेवखेडी- गुना-कोटा-मथुरा

4. गाड़ी सं 18237 कोरबा- अमृतसर का मार्ग परिवर्तन बरास्ता महादेवखेडी- गुना--कोटा-मथुरा

5. गाड़ी सं 12707 तिरुपति- निज़ामुद्दीन का मार्ग परिवर्तन बरास्ता महादेवखेडी- गुना--कोटा-मथुरा

6. गाड़ी सं 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश का मार्ग परिवर्तन बरास्ता महादेवखेडी- गुना--कोटा-मथुरा

Last Updated : Nov 8, 2022, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details