मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्रेन यात्रियों के लिए अच्छी खबरः न्यूनतम किराया किराया 30 से हुआ 10 रुपये, जनरल टिकट भी मिलेंगे

ट्रेन यात्रियों के लिए अब 15 नवंबर से मंडल से चलने या गुजरने वाली 106 यात्री ट्रेनें सामान्य नंबर और किराये से चलने लगेंगी. इनमें से अधिकांश अभी चल रही हैं, लेकिन स्पेशल स्टेट्स (train special status) होने से नंबर 0 से शुरू होते थे. अब 1 से शुरू होंगे.

mp train time table
एमपी ट्रेन टाइम टेबल

By

Published : Nov 14, 2021, 10:28 AM IST

भोपाल।ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. 15 नवंबर से मंडल से चलने या गुजरने वाली 106 यात्री ट्रेनें सामान्य नंबर और किराये से चलने लगेंगी. इनमें से अधिकांश अभी चल रही हैं, लेकिन स्पेशल स्टेट्स (train special status) होने से नंबर 0 से शुरू होते थे. अब 1 से शुरू होंगे. वहीं न्यूनतम किराया (train minimum fare) 30 रुपए की जगह 10 रुपए लगेगा.

इन गाड़ियों के टाइम टेबल में नहीं हुआ कोई बदलाव
इनमें 76 ट्रेन रतलाम स्टेशन से गुजरने वाली और 26 ट्रेन इंदौर व डॉ. आंबेडकर नगर स्टेशन से चलने वाली हैं. वहीं लॉकडाउन (lockdown) में शुरू की गई 4 नई गाड़ियां भी शामिल हैं. इनके टाइम टेबल (train new time table) में कोई बदलाव नहीं किया है. पूरी ट्रेन आरक्षित नहीं रहेंगी. यानी यात्री सामान्य कोच में जनरल टिकट पर यात्रा कर सकेंगे.

रेल मंत्रालय ने IRCTC सुविधा शुल्क साझा करने से जुड़ा फैसला लिया वापस

22 मार्च 2020 को जनता कर्फ्यू के बाद से बंद की गई ट्रेनों को रेलवे ने 1 जून 2020 से स्पेशल रूप से शून्य नंबर से चलाया था. वह स्पेशल किराए के साथ आरक्षित रूप से थी. सोमवार से ट्रेनों का यह स्पेशल स्टे्टस खत्म हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details