भोपाल। सर्दी के सीजन में अक्सर कोहरे के कारण ट्रेनें काफी देरी से चलती है, इस वजह से रेलवे यात्रियों (Railway Passengers News) को परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है. ऐसे में रेलवे (Indian Railways) यात्रियों को तीन बड़ी सुविधाएं देने की तैयारी कर रहा है. यदि ऐसा हुआ तो सर्दी में कोहरे की वजह से ट्रेनें लेट नहीं होंगी, इसके लिए रेलवे ने विशेष इंतजाम किया है. इसके अलावा यात्रियों को मैसेज के जरिए ट्रेन की सटीक लोकेशन मिलेगी. साथ ही स्टेशन पर लगी जीपीएस क्लॉक से ट्रेनों की पल-पल की जानकारी यात्रियों को मिलती रहेगी. ये तीनों सुविधाएं यात्रियों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है.
घने कोहरे में भी लेट नहीं होगी ट्रेन
सर्दी के सीजन में घने कोहरे (Railway Fog Protective Device) की वजह से ट्रेनों को लेट होने से बचाने के लिए नई फॉग डिवाइस का सहारा लिया गया है. पश्चिम-मध्य रेलवे 604 फॉग सेफ्टी डिवाइस ट्रेनों में लगा रहा है. अब तक 302 ट्रेनों को अपडेट किया जा चुका है. एक ट्रेन के लिए दो डिवाइस दी गई हैं, ताकि एक खराब हो तो लोको पायलट दूसरे का उपयोग कर सके. वॉकी-टॉकी की तरह ही क्रू-ऑपरेटेड फॉग सेफ्टी डिवाइस है. इसका उपयोग लोको पॉयलट करते हैं. उन्हें डिवाइस का एक सेट दिया जाता है, इसमें दो डिवाइस रहती हैं. इस टेक्नोलॉजी के 80 से 85 फीसदी तक अच्छे नतीजे आ रहे हैं.