भोपाल। शुक्रवार से रेवांचल एक्सप्रेस 22 नए एलएचबी के साथ चलेगी. राजधानी भोपाल से चलने वाली रेवांचल एक्सप्रेस में 15 अप्रैल से 22 नए कोच लग रहे हैं. यह कोच आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे. इसमें जर्क नहीं लगेगा. बाहरी आवाज सुनाई तो देगी लेकिन यह नींद में व्यवधान पैदा नहीं करेगी. इससे ट्रेन की गति भी बढ़ जाएगी. रेलवे ने इस ट्रेन में एलएचबी कोच लगाने का निर्णय लिया है. यह एलएचबी कोच जर्मन कंपनी के सहयोग से भारत में ही तैयार किए गए हैं और वर्तमान में सबसे आधुनिक कोच माने जाते हैं.
ट्रेन की स्पीड भी बढ़ सकती है :कुछ समय पूर्व वंदे भारत कोच भी तैयार हुए हैं, जोकि पूरी तरह से स्वदेशी कोच हैं. राजधानी के रानी कमलापति स्टेशन से रीवा के बीच चलने वाली इस ट्रेन में 15 अप्रैल से नए कोच और 16 अप्रैल से रीवा से रानी कमलापति की और चलने वाली ट्रेन के यात्रियों को यह नई सुविधा प्राप्त होगी. एलएचबी कोच की खासियत ये है कि इसमें सेंटर बफर कपलिंग लगी होती है. इसलिए दुर्घटना होने पर यह कोच एक दूसरे पर नहीं चढ़ते. यह कोच 160 से 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम होते हैं.