मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी का सांची शहर रचने जा रहा है इतिहास, इंदौर को दिया CM ने नया टास्क

मध्यप्रदेश के लिए खुशखबरी है. एमपी का सांची शहर देश का पहला सोलर सिटी बनने जा रहा है. कहा जा रहा है कि 3 मई तक सांची को सोलर सिटी बनाने का काम पूरा हो जाएगा.

sanchi first solar city in india
सांची बनेगा पहला सोलर सिटी

By

Published : Feb 21, 2023, 2:28 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश का सांची शहर देश में इतिहास रचने जा रहा है. मध्यप्रदेश का सांची देश में पहला सोलर सिटी बनने जा रहा है. 3 मई को सांची को सोलर सिटी बनाने का काम पूरा कर लिया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सांची को सोलर सिटी बनाने का काम तेजी से चल रहा है. 3 मई सोलर इंटरनेशनल डे के दिन इसका काम पूरा कर लिया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज ने इंदौर नगर निगम से भी आव्हान किया है की वे शहर को सोलर सिटी बनाने की दिशा में कदम उठाएं.

Smart City Bhopal: भोपाल को स्मार्ट सिटी बनाने का मखौल उड़ा रहे बड़े तालाब पर लगे सोलर पैनल

इंदौर को दिया सीएम ने टॉस्क: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर टीम को एक नया टास्क दिया है. सीएम ने एक कार्यक्रम में टीम इंदौर से कहा कि प्रदेश सांची पहली सोलर सिटी बनने जा रही है. अब इस दिशा में इंदौर भी कदम उठाए. इंदौर ने हमेशा उल्लेखनीय कार्य किए हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि शहर को सोलर सिटी बनाने की दिशा में भी इंदौर चमत्कार करेगा. इसके लिए सरकार प्रयासों के साथ लोगों को भी प्रेरित किया जाए. सीएम ने कहा कि सोलर पैनल लगवाने के लिए बिल्डिंग परमीशन में ही प्रावधान किए जा सकते हैं.

सोलर पैनल से सुखद हुआ अर्बन एनवायरनमेंट, क्लीन एनर्जी में भोपाल को मिला पहला स्थान

सांची में घर, दफ्तर सभी कुछ सौर ऊर्जा से होंगे रोशन: मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ल्ड हैरीटेज साइट सांची सोलर सिटी बनने जा रही है. यह काम 3 मई को पूरा कर लिया जाएगा. भोपाल से करीब 48 किलोमीटर दूर स्थित सांची वर्ल्ड हेरीटेज साइट को सोलर सिटी बनाने के लिए करीब 40 एकड भूमि पर सोलर प्लॉट लगाया गया है. इसके अलावा रहवासी कॉलोनियों और दफ्तरों की छतों पर भी सोलर पैनल लगाए गए हैं. इस पर करीब 75 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. सांची इसलिए भी खास है क्योंकि यहां दुनिया भर के पर्यटक आते हैं और इस वजह से दुनिया भर में मध्यप्रदेश को लेकर एक अलग संदेश जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details