भोपाल। इन दिनों मसीहजनों का 40 दिवसीय प्रार्थना और उपवास का आखिरी चरण चल रहा है, गुड फ्राइडे इस साल 10 अप्रैल को मनाया जाएगा. लेकिन इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब प्रभु यीशु के बलिदान दिवस गुड फ्राइडे पर होने वाली विशेष आराधना चर्च में नहीं बल्कि घरों में की जाएगी और साथ ही बलिदान के तीसरे ही दिन होने वाले और पुरुथान दिवस पर भी चर्च में मोमबत्तियां प्रज्वलित नहीं की जाएंगी, इस दिन घर में ही प्रभु यीशु की प्रार्थना का स्थल बनेगा.
बता दें की लॉकडाउन के चलते शहर के कैथोलिक ईसाई समुदाय के सभी चर्च बंद हैं, इसीलिए यहां कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे. वही कोरोना का प्रकोप खत्म होने के बाद ही ईश्वर का धन्यवाद करते हुए सामूहिक रूप से ईस्टर पर्व मनाया जाएगा.