भोपाल।सोना (Gold) या चांदी (Silver) खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए यह अच्छा मौका है. भारतीय बाजारों में सोने के रेट (Gold Price Today) में कमी दर्ज की जा रही है. भोपाल में पिछले 3 दिनों में सोने के दाम (Gold rate) में कोई अंतर नहीं आया है. जानें बुधवार, 15 सितंबर को क्या रहा सोने-चांदी के भाव.
सोना-चांदी का ताजा भाव
भारतीय सर्राफा बाजार (Sarafa bazar) में आज 24 कैरेट 10 ग्राम सोने (Gold) की कीमत 47,000 रुपए दर्ज की गई. वहीं भारतीय सर्राफा बाजार (Sarafa bazar) में एक किलो चांदी (Silver) की कीमत 63,200 रुपए रही. देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 50,340 रुपए रहा. वहीं मुंबई (Mumbai) में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 47,000 रहा, जबिक भोपाल (Bhopal) में 10 ग्राम सोने का भाव 47,440 रहा. इंदौर (indore), ग्वालियर (Gwalior) और जबलपुर (jabalpur) में सोने का दाम 47,440 रुपये प्रति ग्राम है, जबकि चांदी का दाम 67400 रुपए प्रति किलो है.
शहर | 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव | 1 किलो चांदी का भाव |
दिल्ली | 50,340 | 64,600 |
मुंबई | 47,000 | 64,600 |
भोपाल | 47,440 | 67,400 |
कैसे तय होती है सोने की कीमत
ज्यादातर सोने की ज्वैलरी (Jewellery) 22 कैरेट में बनती है. इसी के आधार पर ज्वैलरी की कीमत भी तय होती है. गोल्ड ज्वैलरी (Gold Jewellery) की कीमत सोने की बाजार कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी (GST) के आधार पर तय होती है. गहने की कीमत = एक ग्राम सोने की कीमत x सोने के गहने का वजन + मेकिंग चार्ज प्रति ग्राम + जीएसटी के आधार पर निकाली जाती है. सोने की ज्वैलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) लगता है.
मिस्ड कॉल से जानें भाव