हैदराबाद। Gmail और Outlook का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को सावधान होने की जरूरत है. ईमेल सर्विसेस ने अपने यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है. इसके अनुसार फिशिंग मेल पर आने वाली लिंक पर क्लिक करते ही आपके जालसजी के शिकार हो सकते हैं. कंपनी ने यूजर्स को सचेत किया है कि इस तरह की लिंक्स पर क्लिक करते ही आपकी पर्सनल जानकारी लीक हो सकती है, साथ ही आपको अपने पैसों से भी हाथ धोना पड़ सकता है.
एक क्लिक पर खाली हो सकता है बैंक अकाउंट
कंपनी ने यूजर्स को सचेत करते हुए कहा है कि ज्यादा सतर्क रहना इसलिए जरूरी है क्योंकि यह ईमेल आपको दिखने में एक ऑफिशियल मेल जैसा लगेगा. बताया जा रहा है कि यूजर्स को लालच देकर शिकार बनाया जा रहा है. हैकर्स ईमेल में गिफ्ट कार्ड होने का दावा करते हैं. इसमें कहा जाता है कि गिफ्ट कार्ड क्लेम करने के लिए यूजर्स को एक सर्वे में हिस्सा लेना होगा. लिंक पर क्लिक करने वाले यूजर्स को एक वेबसाइट पर ले जाया जाएगा. इन वेबसाइट पर आपकी सभी पर्सनल जानकारी एकत्र कर ठगी की जाती है.