मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में सुरक्षित नहीं है लड़कियां, लगातार बढ़ रहा है बलात्कार और छेड़छाड़ का ग्राफ - molestration cases in mp

राजधानी भोपाल में बच्ची और महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. प्रदेश में लगातार बलात्कार के मामले सामने आ रहे हैं. जहां नाबालिग बच्चियों के साथ रोप और छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आ रही हैं.

एमपी में सुरक्षित नहीं है लड़कियां

By

Published : Nov 1, 2019, 5:55 AM IST

भोपाल। राजधानी में लगातार बलात्कार के मामले सामने आ रहे हैं, वहीं गुरुवार को राजधानी में दो नाबालिग एवं एक बालिग के साथ रेप और एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है हालांकि कुछ केस में आरोपी फरार है.

एमपी में सुरक्षित नहीं है लड़कियां

मामला राजधानी के बागसेवनिया थाना क्षेत्र का है. जहां पर 17 वर्षीय नाबालिक के साथ एक युवक ने बलात्कार किया. वहीं दूसरा युवक आरोपी युवक का साथी बन कर बालात्कार में लिप्त पाया गया. जिसको देखते हुए पुलिस ने नाबालिक के कथनानुसार पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

दूसरा मामला राजधानी की चुनाभट्टी थाने का है. जहां पर एक युवक द्वारा एक नाबालिक को बहला फुसलाकर ले गया और उसके साथ रेप किया. बाद में नाबालिक ने अपने ऊपर बीती सारी बात घर पर आकर बताई. जिसके चलते परिजनों ने थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

तीसरा मामला राजधानी के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र के अन्ना नगर से है. जहां पर एक मनचले ने 13 वर्षीय नाबालिक से छेड़छाड़ की. पुलिस ने छेड़छाड़ और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

चौथा मामला राजधानी के पिपलानी थाना क्षेत्र का है. जहां पर है 28 वर्षीय युवती के साथ एक युवक ने शादी का झांसा देकर संबंध बनाए. बताया जा रहा है कि आरोपी के संबंध युवती के साथ चार साल से है. युवक मध्य प्रदेश के छतरपुर का रहने वाला है. युवती का कहना है कि युवक उसे अधिकतर शादी करने की बात कर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. जब युवती ने शादी का दवाब बनाया तो उसने इंकार कर दिया. इसके चलते युवक के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details