मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यूक्रेन वॉर में फंसी छात्रा को याद आए सोनू सूद, लगाई मदद की गुहार, कहा- सर प्लीज हेल्प अस !

कोरोना काल में फरिश्ता बनकर लोगों की मदद करने वाले अभिनेता सोनू सूद से यूक्रेन में फंसी छात्रा ने भी मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि छह दिन से हम वार जोन में फंसे हैं. भारत सरकार ने अभी तक हमे नहीं निकाला है. सोनू सूद प्लीज हेल्प. (Ukraine War)

help from sonu sood
सोनू सूद से मदद

By

Published : Mar 1, 2022, 7:21 PM IST

Updated : Mar 1, 2022, 7:26 PM IST

हैदराबाद।यूक्रेन और रूस में चल रहे संघर्ष के दौरान मंगलवार को एक भारतीय छात्र की मौत हो गई. ऐसे में वहां फंसे छात्रों की चिंता और गहरा गई है. भारत सरकार सभी भारतीय छात्रों को लाने में जुटी है. इस बीच छात्रों ने कोरोना काल में फरिश्ता बनकर लोगों की मदद करने वाले अभिनेता सोनू सूद से भी मदद की गुहार लगाई है. (Girl pleaded for help from Sonu Sood)

नवीन शेखरप्पा के पिता का आरोप- दूतावास ने खारकीव में फंसे छात्रों से संपर्क नहीं किया

यूक्रेन में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहीं पूजा भारद्वाज भी फंसी हैं. उन्होंने ट्वीट कर मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि- 'युद्ध चलते-चलते छह दिन हो गए हैं. हम लोग यहां फंसे हैं. भारत सरकार और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी अभी तक हमे रेस्क्यू करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है.आज एक छात्र की मौत हुई है, कल 100 और फिर 1000. क्या आपने हमारे 4000 शवों को रेस्क्यू करने का प्लान बनाया है. सोनू सूद प्लीज हमारी मदद करें.'

Last Updated : Mar 1, 2022, 7:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details