हैदराबाद।यूक्रेन और रूस में चल रहे संघर्ष के दौरान मंगलवार को एक भारतीय छात्र की मौत हो गई. ऐसे में वहां फंसे छात्रों की चिंता और गहरा गई है. भारत सरकार सभी भारतीय छात्रों को लाने में जुटी है. इस बीच छात्रों ने कोरोना काल में फरिश्ता बनकर लोगों की मदद करने वाले अभिनेता सोनू सूद से भी मदद की गुहार लगाई है. (Girl pleaded for help from Sonu Sood)
यूक्रेन वॉर में फंसी छात्रा को याद आए सोनू सूद, लगाई मदद की गुहार, कहा- सर प्लीज हेल्प अस ! - Russia Ukraine War Crisis
कोरोना काल में फरिश्ता बनकर लोगों की मदद करने वाले अभिनेता सोनू सूद से यूक्रेन में फंसी छात्रा ने भी मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि छह दिन से हम वार जोन में फंसे हैं. भारत सरकार ने अभी तक हमे नहीं निकाला है. सोनू सूद प्लीज हेल्प. (Ukraine War)
नवीन शेखरप्पा के पिता का आरोप- दूतावास ने खारकीव में फंसे छात्रों से संपर्क नहीं किया
यूक्रेन में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहीं पूजा भारद्वाज भी फंसी हैं. उन्होंने ट्वीट कर मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि- 'युद्ध चलते-चलते छह दिन हो गए हैं. हम लोग यहां फंसे हैं. भारत सरकार और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी अभी तक हमे रेस्क्यू करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है.आज एक छात्र की मौत हुई है, कल 100 और फिर 1000. क्या आपने हमारे 4000 शवों को रेस्क्यू करने का प्लान बनाया है. सोनू सूद प्लीज हमारी मदद करें.'