अस्पताल की पार्किंग से महिला चोर ने उड़ाई स्कूटी, CCTV फुटेज के आधार पर तलाश में जुटी पुलिस - cctv footage of theft
राजधानी के चूना-भट्टी क्षेत्र में स्थित बंसल अस्पताल की पार्किंग से महिला की स्कूटी चोरी हो गयी. स्कूटी उड़ाते हुए महिला चोर सीसीटीवी में कैद हो गयी है.
महिला चोर
भोपाल। राजधानी के चूना-भट्टी इलाके के बंसल हॉस्पिटल की पार्किंग से महिला की स्कूटी चोरी हो गयी. स्कूटी उड़ाने का आरोप भी एक महिला पर ही लगा है. चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है, जिसके आधार पर पुलिस महिला की तलाश कर रही है. भोपाल डीआईजी इरशाद वली का कहना है कि अब राजधानी में महिलाएं भी चोरी में सक्रिय हो गई हैं.
- चूना-भट्टी स्थित बंसल अस्पताल की पार्किंग से स्कूटी चोरी.
- स्कूटी उड़ाने वाली महिला चोर सीसीटीवी में कैद.
- CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस कर रही महिला की तलाश.
- राजधानी में महिलाएं भी चोरी में सक्रिय हो गई हैंः डीआईजी