भोपाल।कोरोना काल में राजधानी भोपाल में तीन तलाक को लेकर पहला केस दर्ज हुआ है. जिसमें पति ने अपनी पत्नी को मोबाइल पर मैसेज कर तीन तलाक दिए जाने की बात कही. जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस में केस दर्ज कराया. वहीं आज देर शाम सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की.
ट्रिपल तलाक पीड़ित अलविना से सीएम ने की मुलाकात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तत्काल मामले को संज्ञान लेते हुए पीड़िता से मुलाकात की. इस दौरान सीएम शिवराज ने पीड़िता को विश्वास दिलाया है कि वह उसे न्याय दिलाएंगे. शिवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सालों की लड़ाई के बाद हमारी मुस्लिम बहनों के स्वाभिमान और न्याय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने तीन तलाक खत्म करने का कानून बनाया था. लेकिन आज भी कुछ निकृष्ट लोग इस कानून से खिलवाड़ कर रहे हैं.
ये है पूरा मामला
भोपाल के कोहेफिजा इलाके में रहने वाली अलविना की शादी भोपाल के ही फैज आलम अंसारी से 2001 में हुई थी. फैज उस समय सिंगापुर में एक होटल के रेस्टोरेंट में असिस्टेंट मैनेजर पद पर कार्यरत था. पीड़िता का आरोप है कि 10 जून 2020 को देर रात फैज ने उससे झगड़ा शुरू किया और तड़के चार बजे अलविना को घर से निकाल दिया. अलविना का मोबाइल छीनकर पर्स में से एटीएम और क्रेडिट कार्ड भी निकाल लिए. लेकिन अलविना की मां और दो बच्चे आहिल आलम और आइद आलम को जबरन घर पर रोककर रखा.
अलविना बेंगलुरु में तीन दिन तक अपने घर वापस जाने के लिए अपनी सहेली के घर पर रुकी रही और हर तरह की कोशिश करती रही कि उनका पति फैज उन्हें घर वापस आने दे. लेकिन फैज आलम ने उनके सामने ऐसी शर्त रखी कि अगर अलविना भोपाल वापस जाएंगी, तभी वह उनकी मां को छोड़ेंगे. ऐसी शर्त पर अलविना मजबूरन 14 जून को अपनी मां के साथ भोपाल वापस आ गईं.
यह भी पढ़े- व्हाट्सएप पर तीन तलाक देकर तोड़ दिया 19 साल का रिश्ता