भोपाल/मेरठ:मध्यप्रदेश की रहने वाली एक युवती ने जिले के गंगानगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. युवती का आरोप है कि युवक ने लगभग एक साल पहले उससे शादी की और इस बीच उसका शारीरिक शोषण करता रहा. युवती ने बताया कि एक माह पूर्व युवक उसे गुरुग्राम में छोड़कर वापस मेरठ लौट आया.
इस बीच युवती और युवक के बीच कई बार फोन पर बात हुई. जब बातों से दोनों के बीच मामला नहीं सुलझा तो युवती दो दिन पूर्व मेरठ पहुंच आई. यहां वह बीती रात युवक के घर पहुंची और युवक के साथ रहने की जिद पर अड़ गई. जब प्रेमी के परिजन और खुद प्रेमी ने उसे अपनाने से मना कर दिया तो युवती धरने पर बैठ गई. युवती पूरी रात युवक के घर के बाहर धरने पर बैठी रही, इस दौरान युवक के घरवाले ताला लगाकर कहीं चले गए.
तीन साल से है प्रेम संबंध
युवती ने बताया कि वह मध्यप्रदेश की रहने वाली है. वह गुरुग्राम में एक कंपनी में नौकरी करती है. युवक भी उसी कंपनी में नौकरी करता है. युवती के अनुसार उन दोनों की मुलाकात तीन साल पहले हुई. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और प्रेम संबंध स्थापित हो गया. युवती का कहना है कि करीब एक पहले दोनों ने शादी कर ली और साथ रहने लगे.