भोपाल। राजधानी में लॉकडाउन के बाद लगातार अपराधिक मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसी कड़ी में भोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बता दें की युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है, पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है.
मामला भोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र का है जहां युवती के घर के पास ही रहने वाले एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर कई दिनों तक शारीरिक सबंध बनाए, जब युवती ने उसे शादी के लिए कहा तो उसने साफ इनकार कर दिया.