भोपाल। राजधानी भोपाल के बैरागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत 25 दिसंबर को एक युवती ने प्रताड़ित होकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी. मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि 26 दिसंबर को इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई थी. गौरतलब है कि वह अपने दो बच्चों को छोड़ मुकेश नाम के युवक के साथ शादी करने गई थी और उसने शादी करने से इनकार कर दिया जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली थी. मामले में पुलिस ने आरोपी मुकेश उर्फ बिट्टी तिलवानी को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी भी था शादीशुदा
आरोपी मुकेश अपने बच्चे और बीवी के साथ नहीं रहता था और दूसरी युवतियों के जाल में फंसाने का काम करता था. वहीं उसने युवती को अपनी दोस्ती में फसाकर प्रेम जाल में फसाया, जिसके बाद उसने युवती को शादी का झांसा दिया और उसके बाद उसे उसका घर छोड़कर आने को कहा, इस पर युवती उसका घर छोड़ मुकेश के पास पहुंच गई. वहीं जब युवती ने शादी के लिए कहा तो मुकेश ने शादी से इनकार कर दिया जिसके बाद युवती ने जहर खा लिया.
मृतका के परिजनों ने पुलिस को दी जानकारी
मृतका के परिजनों ने पुलिस को यह जानकारी दी है कि वह उन्हें छोड़कर दूसरे युवक के साथ प्रेम जाल में फसकर रहने चली गई थी और उसी की प्रताड़ना से जहर खाकर उसने आत्महत्या कर ली है. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.