मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युवती की मौत के 14 माह बाद आरोपी गिरफ्तार - Murder disclosure

भोपाल में पिता के दोस्त से तंग आकर युवती ने जहर खाकर खुदकुशी की थी. इस मामले का खुलासा 14 महीने बाद हुआ है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Crime news
क्राइम न्यूज

By

Published : Dec 28, 2020, 5:12 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल में एक युवती ने अपने पिता के दोस्त से तंग आकर जहर खाकर खुदकुशी की थी. इस मामले का खुलासा पुलिस ने 14 महीनों की जांच के बाद करते हुए आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

सुसाइड नोट के जरिए आरोपी तक पहुंची पुलिस

पुलिस को युवती के पास से सुसाइड नोट मिला था. इसी सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस सभी तथ्यों की जांच पड़ताल कर रही थी. इसके आधार पर पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम कपिल लालवानी है.

बहन बनाकर किया रिश्ते को तार-तार

बताया जा रहा है कि आरोपी ने युवती को फंसाने के लिए पिता से दोस्ती की थी. आरोपी युवती से राखी भी बंधवाता था और उसे अपनी मुंह बोली बहन बोलता था. लड़की भी उसे भाई बोलती थी. लेकिन मौका देखकर युवती को प्रताड़ित करता था. उसकी प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने जहर खा लिया.

घर में पेइंग गेस्ट बनकर रहा

पुलिस के मुताबिक,मृतिका के घर पर 28 वर्षीय आरोपी पेइंग गेस्ट बनकर रहने आया था. करीब तीन साल तक इसी घर में रहा. लेकिन जब लड़की ने जहर खा लिया तो उसने मकान छोड़ दिया और कही और रहने चला गया. फिलहाल हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details