भोपाल।कोलार थाना क्षेत्र में एक 6 साल की बच्ची की टंकी में गिरने से मौत हो गई. यह टंकी उसी के मकान के पास में एक निर्माणाधीन मकान बन रहा था और यह टंकी लिफ्ट के लिए खोदी गई थी. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. बच्ची टंकी में बाल्टी में रस्सी बांधकर पानी लेने गई थी. मामले में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
अचानक भरभराकर गिरी टंकी, एक बच्ची की मौत, देखिए CCTV फुटेज - Kolar police station
6 साल की बच्ची की टंकी में गिरने से मौत हो गई. बच्ची टंकी में पानी भरने गई थी. उसी दौरान वह टंकी में गिर गई.
टंकी में गिरने से बच्ची की मौत
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी घटना
परिजन बहुत देर तक नाबालिक को ढूंढते रहे. जब उन्होंने निर्माणाधीन मकान में जाकर देखा, तो वहां पर बच्ची उन्हें टंकी में गिरी हुई मिली. परिजनों ने तुरंत उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं पुलिस को सूचना दी गई है. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.