मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो युवतियों में हुए विवाद के बाद मचा बवाल, दोस्त के सिर पर मारी बीयर की बोतल - भोपाल क्राइम न्यूज

भोपाल में दो युवतियों में किसी बात लेकर विवाद हो गया और धीरे धीरे विवाद मारपीट में बदल गया. जिसके बाद आरोपी युवती ने अपनी दोस्त के सिर पर सिर पर बीयर की बोतल तक फोड़ दी. मामले में फरियादी युवती ने आरोपी युवती के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

Accused woman
आरोपी युवती

By

Published : Sep 24, 2020, 2:16 PM IST

Updated : Sep 25, 2020, 10:51 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में एक युवती ने जमकर बवाल मचाया है, दरअसल यहां दो युवतियों में किसी बात लेकर विवाद हो गया और धीरे-धीरे विवाद में मारपीट की नौबत आ गई, जिसके बाद आरोपी युवती ने अपनी दोस्त के सिर पर बीयर की बोतल तक फोड़ दी. इस हमले में दूसरी लड़की गंभीर रुप से घायल हो गई है. घटना के बाद फरियादी ने बागसेवनिया थाने में मामला दर्ज कराया है.

युवती ने मचाया बवाल

फरियादी युवती का आरोप है कि आरोपी युवती ने गुस्से में उसके सिर पर बीयर की दो बोतल दे मारीं. वहीं फरियादी ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि इससे विवाद करने के बाद आरोपी युवती शाहपुरा से बागसेवनिया उसकी बहन के घर पहुंची. जहां आरोपी ने जमकर गाली-गलौज करते हुए हंगामा किया और घर में रखे सामान की भी तोड़फोड़ कर दी. फिलहाल दोनों के बीच में किस बात को लेकर विवाद हुआ था, इसका खुलासा नहीं हो पाया है.

फरियादी का कहना है कि आरोपी ने उसे जान से मारने की भी धमकी दी. घटना के बाद फरियादी युवती बागसेवनिया थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. मामला दर्ज होने के बाद शाहपुरा और बागसेवनिया की पुलिस आरोपी युवती की तलाश में जुटी हुई है.

Last Updated : Sep 25, 2020, 10:51 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details