मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बरेली जैसा भोपाल में भी लव मैरिज का मामला, युवती ने वीडियो पोस्ट कर लगाई सुरक्षा की गुहार - mp

उत्तर प्रदेश के बरेली जैसा ही प्रेम-प्रसंग और परिजनों से सुरक्षा का मामला राजधानी भोपाल में भी सामने आया है. जहां प्रयागराज की युवती ने भोपाल के युवक से लव मैरिज की, लेकिन लड़की के परिजन शादी के खिलाफ हैं. युवती के परिजन युवक के घर पहुंचे और जमकर हंगामा किया.

कांसेप्ट फोटो

By

Published : Jul 14, 2019, 5:34 PM IST

Updated : Jul 14, 2019, 6:38 PM IST

भोपाल। उत्तर प्रदेश के बरेली जैसा ही प्रेम-प्रसंग और परिजनों से सुरक्षा का मामला राजधानी भोपाल में भी सामने आया है. जहां प्रयागराज की युवती ने भोपाल के युवक से लव मैरिज की, लेकिन लड़की के परिजन शादी के खिलाफ हैं. युवती के परिजन युवक के घर पहुंचे और जमकर हंगामा किया. जिस वजह से युवक के मां की तबियत बिगड़ गई और उसे अस्पताल मे भर्ती कराया गया है.

युवक के पिता और पुलिस का बाइट


परिजनों द्वारा हंगामा करने के बाद युवती ने सोशल साइट पर वीडियो जारी करके परिजनों से अपनी जान का खतरा बताया है. पीड़िता ने अपने वीडियो में बताया कि उसने 5 जुलाई 2019 को अपनी मर्जी से शादी की है और वह अपने पति के साथ खुश है.


युवती ने वीडियो में कहा है कि मेरे दादा, पिता और बुआ और दुबे जी आप लोगों से निवेदन है कि आप पुलिस प्रशासन और पॉलिटिकल पावर का यूज करके हमे तंग करना बंद कर दें, मैं अपने पति के साथ जीना चाहती हूं, यदि हमारे साथ कुछ भी होता है तो उसके लिए आप लोग जिम्मेदार होंगे'.


वहीं युवक के पिता ने आरोप लगाए हैं कि शादी के बाद से ही उन पर प्रेशर बनाया जा रहा है. लड़की के दादा बड़े नेता हैं इसलिए पुलिस पर मंत्रियों का दबाव है. साथ ही उन्होंने बताया कि लड़की के पिता और उनकी चार बहनें भोपाल में ही किसी होटल में हैं जो कि शनिवार को मेरे घर आकर जमकर हंगामा किया है और कहा है कि लड़की वापस लौटा दो, नहीं तो अंजाम बुरा होगा. इसी डर से मेरी पत्नी की तबीयत खराब हो गई है. लड़के के पिता ने कहा कि 'मुझे डर है कि बच्चे ठीक तो हैं, मुझे नहीं पता लड़की ने कहां से वीडियो बनाया है और दोनों कहां हैं.

Last Updated : Jul 14, 2019, 6:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details